ETV Bharat / city

दुमकाः जल जीवन मिशन के कार्य में तेजी, 10 हजार घरों तक पहुंचेगा पेयजल

दुमका में पाइप लाइन के जरिए लोगों के घरों तक भारत सरकार पीने का पानी पहुंचाने का काम कर रही है. फिलहाल 10 हजार घरों तक पानी पहुंचाने के लिए एक योजना का डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है. इसके तहत काम जारी है.

jal jeevan yojna in Dumka
समाहरणालय
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:57 AM IST

दुमका: भारत सरकार को जल जीवन योजना के तहत पाइप लाइन के माध्यम से सभी घरों में पीने का पानी पहुंचाना है. दुमका में भी इसके लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है. वर्तमान समय में जिले में 2 लाख 57 हजार 237 घर हैं. इसमें सिर्फ 23 हजार 664 घरों तक पीने का पानी नल के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. आंकड़ों की मानें तो लगभग 10% घर तक ही टैप वाटर की सुविधा है. अब सरकार कई योजनाओं के माध्यम से लोगों को उनके घर तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

जिला पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के 10 प्रखंडों के 222 टोलों के 10 हजार घरों तक पानी पहुंचाने के लिए एक योजना का डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है, जिसकी जल्द स्वीकृति मिल जायेगी और उस पर काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज के सरकारी ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट खून बचा, संकट की घड़ी में कैसे दूर होगी मुसीबत

39 गांव में टैप वाटर की मल्टी विलेज स्कीम

दुमका में मयूराक्षी , ब्राह्मणी , नूनबिल , धोबे , बासलोई , टेपरा , मोतिहारा, कंजिया जैसी छोटी-छोटी नदियां बहती हैं. अब लोग टैप वाटर घरों तक पहुंचाने के लिए दूसरी योजना के तहत इन नदियों के किनारे बसे 39 गांव चयनित किए गए हैं. इसमें जल जीवन मिशन के तहत ही बहु ग्रामीण पेयजल योजनाओं का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है.

इसके तहत जिन गांवों को चिन्हित किया गया है उनके नाम हैं. गादीकौरैया , भुरकुंडा , दरबारपुर , रामपुर , बेहराबांक , भुरकुंडा , चापाकांदर , सापचला , दलाही , कैराबानी , सिमरा , सरसाबाद , बेदिया , बड़ालगला , गादीचुटो , थानपुर , पलासी , आसनजोर , कुरुवा , आसनसोल , भैरवपुर , चिगलपहाड़ी , छैलापाथर ,नाचनगड़िया , भटनिया , मोहबना, चिकनिया , ढोडली , टेंगधोवा , नावाडीह , पलासी , डांडो , सिलठा , लतबेरवा , बरमनिया , धोनी , हरिपुर , बनियारा. इन 39 गांवों के लगभग 60 हजार घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से टैप वाटर पहुंचाया जाएगा.

गोपीकांदर और शिकारीपाड़ा में पेयजल की वृहत योजना

पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि पहले की दो योजनाओं के अतिरिक्त दुमका जिले के गोपीकांदर और शिकारीपाड़ा प्रखंड में पेयजल की दो वृहत योजना बनाई गईं हैं, जिसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है. इसमें लगभग 30 हजार घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सारी योजना 2024 तक पूर्ण हो जाएगी.

टैप वाटर से मिलेगी कई सुविधा

लोगों के घरों तक पाइप वाटर पहुंचने से कई सुविधाएं प्राप्त होंगी. सबसे बड़ी सुविधा तो यह होगी कि लोगों को साफ और शुद्ध जल प्राप्त होगा. उन्हें चापाकल और कुआं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. कार्यपालक अभियंता कहते हैं कि उनका उद्देश्य है कि जिस तरह लोगों को बिजली, गैस, सरकार घर तक पहुंचा रही है उसी तरह वे पानी पहुंचाएगें. इससे लोगों का समय भी बचेगा.

दुमका: भारत सरकार को जल जीवन योजना के तहत पाइप लाइन के माध्यम से सभी घरों में पीने का पानी पहुंचाना है. दुमका में भी इसके लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है. वर्तमान समय में जिले में 2 लाख 57 हजार 237 घर हैं. इसमें सिर्फ 23 हजार 664 घरों तक पीने का पानी नल के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. आंकड़ों की मानें तो लगभग 10% घर तक ही टैप वाटर की सुविधा है. अब सरकार कई योजनाओं के माध्यम से लोगों को उनके घर तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

जिला पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के 10 प्रखंडों के 222 टोलों के 10 हजार घरों तक पानी पहुंचाने के लिए एक योजना का डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है, जिसकी जल्द स्वीकृति मिल जायेगी और उस पर काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज के सरकारी ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट खून बचा, संकट की घड़ी में कैसे दूर होगी मुसीबत

39 गांव में टैप वाटर की मल्टी विलेज स्कीम

दुमका में मयूराक्षी , ब्राह्मणी , नूनबिल , धोबे , बासलोई , टेपरा , मोतिहारा, कंजिया जैसी छोटी-छोटी नदियां बहती हैं. अब लोग टैप वाटर घरों तक पहुंचाने के लिए दूसरी योजना के तहत इन नदियों के किनारे बसे 39 गांव चयनित किए गए हैं. इसमें जल जीवन मिशन के तहत ही बहु ग्रामीण पेयजल योजनाओं का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है.

इसके तहत जिन गांवों को चिन्हित किया गया है उनके नाम हैं. गादीकौरैया , भुरकुंडा , दरबारपुर , रामपुर , बेहराबांक , भुरकुंडा , चापाकांदर , सापचला , दलाही , कैराबानी , सिमरा , सरसाबाद , बेदिया , बड़ालगला , गादीचुटो , थानपुर , पलासी , आसनजोर , कुरुवा , आसनसोल , भैरवपुर , चिगलपहाड़ी , छैलापाथर ,नाचनगड़िया , भटनिया , मोहबना, चिकनिया , ढोडली , टेंगधोवा , नावाडीह , पलासी , डांडो , सिलठा , लतबेरवा , बरमनिया , धोनी , हरिपुर , बनियारा. इन 39 गांवों के लगभग 60 हजार घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से टैप वाटर पहुंचाया जाएगा.

गोपीकांदर और शिकारीपाड़ा में पेयजल की वृहत योजना

पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि पहले की दो योजनाओं के अतिरिक्त दुमका जिले के गोपीकांदर और शिकारीपाड़ा प्रखंड में पेयजल की दो वृहत योजना बनाई गईं हैं, जिसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है. इसमें लगभग 30 हजार घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सारी योजना 2024 तक पूर्ण हो जाएगी.

टैप वाटर से मिलेगी कई सुविधा

लोगों के घरों तक पाइप वाटर पहुंचने से कई सुविधाएं प्राप्त होंगी. सबसे बड़ी सुविधा तो यह होगी कि लोगों को साफ और शुद्ध जल प्राप्त होगा. उन्हें चापाकल और कुआं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. कार्यपालक अभियंता कहते हैं कि उनका उद्देश्य है कि जिस तरह लोगों को बिजली, गैस, सरकार घर तक पहुंचा रही है उसी तरह वे पानी पहुंचाएगें. इससे लोगों का समय भी बचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.