दुमका: जिले के हरिपुर पंचायत सहित प्रखंड के विभिन्न गांव के चपनलो में लगाए जा रहे सोलर संचालित वाटर टावर निर्माण में भारी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. ठेकेदार और बिचौलिया के आनन-फानन में निर्माण कार्य करने की शिकायतें मिली है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लाखों की लागत होने के बाद भी सिर्फ टावर ही खड़ा करके ठेकेदार फरार हो गए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और बिचौलिया मिलकर पानी टंकी के निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई हैं. किसी तरह टावर खड़ा कर दिया है. जेसे तेसे कार्य को निपटा दिया गया है और किसी भी निर्माण कार्य में चबूतरे का निर्माण नहीं किया है. जिससे प्रतीत होती है कि इस योजना में अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि लूट ली गई है.
ये भी देखें- झारखंड महासमर: हिंसा के बीच दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, सिसई के एक बूथ पर होगा पुनर्मतदान
इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन भगत कहते है एसे सूचना के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश किए. जबकि सरकारी अधिकारी के बिना अनुमति के ऐसे योजनाओं को पास नहीं किया जा सकता. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन भगत ने इस योजनाओं की जांच कराने की बात कही है.