दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के थाना अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व 26 सितंबर को एक स्कॉर्पियो लूटी गई थी. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है. साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र से एहसान शेख को गिरफ्तार किया गया है. एहसान लूटी गईं गाड़ियों की खरीद बिक्री में दलाली का काम करता था. पुलिस ने एहसान की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पाइकर थाना क्षेत्र से स्कॉर्पियो की बरामदगी की है.
ये भी पढ़ें- मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर झारखंड में शोक की लहर, राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुख
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह है, जो सड़कों पर वाहन लूट की घटना को अंजाम देता है. इनके खिलाफ कई जिलों के थानों में मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले के चार आरोपी जो पाकुड़ और बीरभूम पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं इन सभी को दुमका में रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी.