दुमका: दिल्ली से आई फूड सेफ्टी की टीम ने स्थानीय फूड ऑफिसर के साथ मिलकर सोमवार को उपराजधानी के कई मिठाई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया. इन प्रतिष्ठानों में मिठाई नमकीन और अन्य खाद्य पदार्थों के साथ ही साथ उनके पैकेजिंग और सर्व करने के तरीकों में खामियां मिली.
दुकानदारों को दी गई चेतावनी
जांच के दौरान सेफ्टी अधिकारियों की टीम ने दुकानदारों को शुद्धता मापदंड अपनाने को कहा. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर वे शुद्धता के मानको को नहीं अपनाते हैं या फिर जो आवश्यक लाइसेंस और अन्य कागजात होने चाहिए अगर वह नहीं बनवाते हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में हिंसा का शिकार हुआ युवक, नीरज राम प्रजापति की रिम्स में हुई मौत
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य दुकानदारों को जागरूक करना है. एक-दो बार इस तरह औचक निरीक्षण कर दुकानदारों को समझाया जाएगा, अगर वह नहीं मानते हैं तो उन पर एफआईआर होगा. यहां तक कि उनके प्रतिष्ठान बंद कराए जा सकते हैं.