ETV Bharat / city

दुमका: उपचुनाव को लेकर डीसी ने किया बूथों का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

दुमका में उपचुनाव को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान सारी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:00 PM IST

Inspection of booths for by-elections in Dumka
उपचुनाव के लिए बूथों का निरीक्षण

दुमका: जिले की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने उपचुनाव के मद्देजनर शहर के बूथों का निरीक्षण किया. रामकृष्ण आश्रम विद्यालय और नेशनल उच्च विद्यालय में बने बूथ की जांच की. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 3 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान सभी आवश्यक सुविधा जैसे बिजली, पानी, शौचालय, सुरक्षा मौजूद होंगे. उपायुक्त ने अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
शहर के इंडोर स्टेडियम दुमका में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस रंगोली प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करना था. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने विभिन्न रंगोली का अवलोकन किया. उन्होंने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव को ध्यान में रखते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा. बिल्कुल निर्भीक होकर सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

ये भी पढ़े- झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ पहुंचे उत्पाद विभाग, सौंपा ज्ञापन

कोविड से बचाव के जो नियम हैं, उसका सख्ती से पालन करें. मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी. अपने आस पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें. उन्हें समझाएं, डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है और अब तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वैसे लोगों के पास अभी भी समय है. अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 भरकर जल्द से जल्द जमा करें. इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जागरूक होना होगा. जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

दुमका: जिले की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने उपचुनाव के मद्देजनर शहर के बूथों का निरीक्षण किया. रामकृष्ण आश्रम विद्यालय और नेशनल उच्च विद्यालय में बने बूथ की जांच की. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 3 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान सभी आवश्यक सुविधा जैसे बिजली, पानी, शौचालय, सुरक्षा मौजूद होंगे. उपायुक्त ने अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
शहर के इंडोर स्टेडियम दुमका में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस रंगोली प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करना था. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने विभिन्न रंगोली का अवलोकन किया. उन्होंने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव को ध्यान में रखते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा. बिल्कुल निर्भीक होकर सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

ये भी पढ़े- झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ पहुंचे उत्पाद विभाग, सौंपा ज्ञापन

कोविड से बचाव के जो नियम हैं, उसका सख्ती से पालन करें. मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी. अपने आस पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें. उन्हें समझाएं, डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है और अब तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वैसे लोगों के पास अभी भी समय है. अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 भरकर जल्द से जल्द जमा करें. इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जागरूक होना होगा. जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.