रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन अपने पिता पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेकर दुमका के लिए शुक्रवार को रवाना हुए. इस मौके पर हेमंत ने राजधानी के मोरहाबादी स्थित 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन के आवास पर जेएमएम की केंद्रीय उपाध्यक्ष मां रूपी सोरेन का भी आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें-बुंडू और तमाड़ इलाके में जंगली हाथियों का उत्पात, खेतों में लगे धान की फसल को किया बर्बाद, लोगों में दहशत
इस मौके पर हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी. दरअसल, हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने जाने से पहले गुरुजी से आशीर्वाद लेने गए थे. बता दें कि हेमंत सोरेन संताल परगना की बरहेट और दुमका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बाबत नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए वह दुमका रवाना हुए.
हेमंत इससे पहले 2009 के विधानसभा चुनाव में दुमका विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2014 में उन्हें राज्य की मौजूदा महिला और बाल विकास विभाग की मंत्री लुईस मरांडी ने हराया था.
पार्टी सूत्रों की माने तो पॉलीटीकल स्ट्रेटजी के तहत जेएमएम के लिए दुमका विधानसभा सीट जीतना अस्तित्व बचाए रखने जैसा है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में दुमका संसदीय सीट से लगातार 8 बार सांसद शिबू सोरेन इस बार बीजेपी के सुनील सोरेन से हार गए. ऐसे में जेएमएम को दुमका में अपनी जगह बचाए रखने के लिए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करानी होगी.