ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का संबोधन, कहा- विकास योजनाओं को करना होगा तेजी से लागू

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विकास योजनाओं को तेजी से लागू करना होगा तभी राज्य की गिनती विकसित राज्यों की कतार में पहले पायदान पर होंगी

Governor Draupadi Murmu Address on the occasion of Independence Day in dumka
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 12:36 PM IST

दुमका: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए बहुत काम करने होंगे. विकास और जनता के कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू करना होगा. जिससे हमारे राज्य की गिनती विकसित राज्यों की कतार में पहले पायदान पर हो.

देखें पूरी खबर

राज्यपाल के संबोधन में छाया रहा कोरोना काल से जुड़े मुद्दे

झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू के संबोधन में कोरोना काल की तमाम बातें प्रमुखता से रही. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के व्यापक दुष्प्रभाव और मानवता पर छाई इस अभूतपूर्व संकट का सामना हमें दृढ़ता और साहस के साथ करना होगा. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने निर्गत दिशा निर्देशों का पालन करें और अपने परिवार विशेषकर बच्चों और वृद्धजनों का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है सरकार के सब प्रयासों और आप सबों के सहयोग से कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई में जरूर विजयी होंगे.

किसानों का 2,000 करोड़ ऋण माफी का रखा है लक्ष्य

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से काफी नुकसान हुआ है. अर्थव्यवस्था को हुए इस नुकसान से उबरने की क्षमता कृषि क्षेत्र में है. हमारी सरकार इस पर लगातार काम कर रही है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में कृषि ऋण के बोझ से दबे राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को उनके अल्पकालीन फसल ऋण की माफी के लिए ऋण माफी योजना प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल ऋण माफी योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों का दो हजार करोड़ ऋण माफी का लक्ष्य रखा है. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.

ये भी देखें- सरायकेलाः स्कूल बना नशेड़ियां का अड्डा, जिला प्रशासन का ढुलमुल रवैया

उन्होंने कहा कि चाहे वह औद्योगिक क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र और स्वास्थ्य क्षेत्र हो या फिर अन्य जनकल्याणकारी सभी योजनाओं पर सरकार बढ़-चढ़कर काम कर रही है. द्रौपदी मुर्मू ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार के लोगों को दिए जा रहे सहायता का भी जिक्र किया.

दुमका: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए बहुत काम करने होंगे. विकास और जनता के कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू करना होगा. जिससे हमारे राज्य की गिनती विकसित राज्यों की कतार में पहले पायदान पर हो.

देखें पूरी खबर

राज्यपाल के संबोधन में छाया रहा कोरोना काल से जुड़े मुद्दे

झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू के संबोधन में कोरोना काल की तमाम बातें प्रमुखता से रही. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के व्यापक दुष्प्रभाव और मानवता पर छाई इस अभूतपूर्व संकट का सामना हमें दृढ़ता और साहस के साथ करना होगा. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने निर्गत दिशा निर्देशों का पालन करें और अपने परिवार विशेषकर बच्चों और वृद्धजनों का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है सरकार के सब प्रयासों और आप सबों के सहयोग से कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई में जरूर विजयी होंगे.

किसानों का 2,000 करोड़ ऋण माफी का रखा है लक्ष्य

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से काफी नुकसान हुआ है. अर्थव्यवस्था को हुए इस नुकसान से उबरने की क्षमता कृषि क्षेत्र में है. हमारी सरकार इस पर लगातार काम कर रही है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में कृषि ऋण के बोझ से दबे राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को उनके अल्पकालीन फसल ऋण की माफी के लिए ऋण माफी योजना प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल ऋण माफी योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों का दो हजार करोड़ ऋण माफी का लक्ष्य रखा है. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.

ये भी देखें- सरायकेलाः स्कूल बना नशेड़ियां का अड्डा, जिला प्रशासन का ढुलमुल रवैया

उन्होंने कहा कि चाहे वह औद्योगिक क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र और स्वास्थ्य क्षेत्र हो या फिर अन्य जनकल्याणकारी सभी योजनाओं पर सरकार बढ़-चढ़कर काम कर रही है. द्रौपदी मुर्मू ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार के लोगों को दिए जा रहे सहायता का भी जिक्र किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.