दुमका: फेसबुक पर विंग कमांडर अभिनंदन के फोटो के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में किए गए एक पोस्ट को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की शिकायत पर नगर थाना में दुमका व्यवहार न्यायालय के एक अधिवक्ता समीर विश्वास के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या कहा थाना प्रभारी ने
नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने बताया कि समीर विश्वास के द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो के साथ फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट को लेकर श्यामल किशोर सिंह ने लिखित शिकायत की है. जिसके आलोक में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- इस गांव में नहीं हो रही युवाओं की शादी, आर्सेनिक के डर से नहीं आती दुल्हन
आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
बता दें कि अधिवक्ता समीर विश्वास ने अपने फेसबुक वाल पर 'अब फैसला आपका' शीर्षक के साथ विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो लगाई है. जिसमें 'मोदी है तो मुमकिन है' के साथ अभिनंदन की वापसी का श्रेय पीएम को दिया गया है. इस मामले में समीर विश्वास के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.