दुमका: बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 11 युवकों को अदालत ने दोषी करार दिया है. दुमका के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार की अदालत ने कांड में शामिल सभी11 युवकों को दोषी करार दिया. अब 10 जून को सजा सुनाई जाएगी.
6 सितंबर 2017 को दुमका के मुफ्फसिल थाना के दिग्घी रोड के किनारे एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. दरअसल 19 वर्षीय युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ देर शाम घूमने निकली थी. इसी दौरान सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर के पास 6 युवकों ने दोनों को रोक लिया और मोबाइल छीनकर रुपयों की मांग की. लड़की के बॉयफ्रेंड ने दोस्त के जरिए रुपए मंगवाने की बात कही तो आरोपियों ने कुछ और साथियों को वहां बुलवा लिया. इसके बाद एक दर्जन आरोपियों ने चाकू की नोक पर दोनों के कपड़े उतरवा दिए और बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. घिनौनी वारदात के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले. देर रात बॉयफ्रेंड लड़की को लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई.
सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की हालत बेहद नाजुक थी लिहाजा पुलिस ने तुरंत उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया. मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि के बाद अस्पताल में ही पीड़िता का बयान लिया गया और पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. सभी 11 आरोपियों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. अदालत ने भी आरोपियों के घिनौने जुर्म पर सख्ती जताई और सभी 11 युवकों को सामूहिक दुष्कर्म का दोषी करार दिया. अब करीब डेढ़ साल बाद 10 जून को अदालत दोषियों को सजा सुनाएगी और पीड़िता को इंसाफ दिलाएगी.