दुमका: नव वर्ष के अवसर पर बासुकीनाथ धाम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. पंडा श्रद्धालुओं को विधि विधान पूर्वक पूजा करा रहे हैं. पुलिस प्रशासन के लोग भीड़ नियंत्रण के लिए कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश करा रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
जरमुंडी थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए वे एक दिन पहले से ही तत्पर थे. उन्होंने कहा कि मंदिर में कतार से लोगों को जल अर्पण करा रहे हैं, जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें- बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नए साल के पहले दिन खास है व्यवस्था
जवान तैनात
थाना प्रभारी ने कहा कि नव वर्ष की भीड़ को देखते हुए मंदिर के साथ-साथ चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हैं. वहीं पिकनिक स्पॉट पर भी जवान तैनात हैं.