ETV Bharat / city

दुमका में राजेंद्र यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग तेज, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - झारखंड न्यूज

दुमका में राजेंद्र यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जाम कर दिया. हालांकि, थाना प्रभारी के कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Rajendra Yadav in Dumka
दुमका में राजेंद्र यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 6:10 PM IST

दुमकाः 5 जून को नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी के पति राजेंद्र यादव के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. इस घटना में राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये तो परिजनों ने दुर्गापुर के अस्पताल में भर्ता कराया. लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शनिवार को जामा थाना क्षेत्र के रंगनी गांव के लोगों ने हत्यारों की गिफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया.

यह भी पढ़ेंःमारपीट में घायल दिव्यांग युवक की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

5 जून को राजेंद्र यादव जामा चौक से अपने घर जा रहा थे. इसी दौरान निर्माणाधीन जामा-बारापलासी सड़क किनारे नाली को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से विवाद होने लगा. विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी. इस घटना में राजेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. राजेंद्र के भाई महापति यादव ने मोहलबना के रहने वाले विनोद मरांडी, उसके बेटे कोका मरांडी के साथ साथ पिंटू मरांडी के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. थाना प्रभारी भीम सेन महतो ने बताया कि महापति यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी के पति सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ झारखंड आंदोलनकारी थे. उनकी मृत्यु की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि तीन हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस तीनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करे.

दुमकाः 5 जून को नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी के पति राजेंद्र यादव के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. इस घटना में राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये तो परिजनों ने दुर्गापुर के अस्पताल में भर्ता कराया. लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शनिवार को जामा थाना क्षेत्र के रंगनी गांव के लोगों ने हत्यारों की गिफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया.

यह भी पढ़ेंःमारपीट में घायल दिव्यांग युवक की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

5 जून को राजेंद्र यादव जामा चौक से अपने घर जा रहा थे. इसी दौरान निर्माणाधीन जामा-बारापलासी सड़क किनारे नाली को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से विवाद होने लगा. विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी. इस घटना में राजेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. राजेंद्र के भाई महापति यादव ने मोहलबना के रहने वाले विनोद मरांडी, उसके बेटे कोका मरांडी के साथ साथ पिंटू मरांडी के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. थाना प्रभारी भीम सेन महतो ने बताया कि महापति यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी के पति सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ झारखंड आंदोलनकारी थे. उनकी मृत्यु की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि तीन हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस तीनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.