दुमका: विधानसभा उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान होना है. दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज जिसे वज्रगृह बनाया गया है, वहां से पोलिंग पार्टी को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. मतदानकर्मियों को इस बार मतदान सामग्री के साथ-साथ कोरोना किट जिसमें मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स शामिल किया गया है.
दरअसल, दुमका विधानसभा में दुमका और मसलिया दो प्रखंड आते हैं. जहां बूथों की कुल संख्या 368 है. जबकि मतदाताओं की संख्या 2 लाख 50 हजार 720 है. पूरे मतदान क्षेत्र में जिला पुलिस बल के साथ 13 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों के प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
ये भी पढ़े-छात्रवृति घोटाला पर सीएम का बयान, पूछा- गरीब और वंचितों का हक मारने वाली लुईस को जिताएंगे लोग
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा तैयारियां हैं व्यापकउपायुक्त सह जिला जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हमारी तैयारियां काफी व्यापक हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ कोरोना संक्रमण से बचने के तमाम मापदंडों को अपनाया जा रहा है. उन्होंने वोटरों से अपील की है कि स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में अधिक से अधिक संख्या में अपना मतदान करें.