दुमका: जिला प्रशासन ने पौड़ैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा बाजार में नवनिर्मित 100 बेड वाले अस्पताल को कोरोना पॉजिटिव अस्पताल के रूप में चिन्हित किया है. यह अस्पताल दुमका और गोड्डा दोनों जिला के लिए होगा. अगर इन दोनों जिला में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव चिन्हित होता है तो उसे यहां भर्ती कराया जाएगा.
बता दें कि हंसडीहा अस्पताल दुमका जिला से 40 किलोमीटर दूर है और गोड्डा जिला के सीमा पर स्थित है. डीसी राजेश्वरी बी अस्पताल के मौजूदा व्यवस्था का निरीक्षण किया.
ये भी देखें- कोरोना इफेक्टः राजधानी के रिहायशी इलाकों को किया जा रहा सैनिटाइज, प्रशासन उठा रहा विशेष कदम
डीसी ने दी जानकारी
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हंसडीहा के इस अस्पताल में चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति होगी. दो-तीन दिन में सारी सुविधाओं से इसे लैस कर दिया जाएगा.