दुमका: उपराजधानी में आयोजित दो दिवसीय बांस कारीगर मेला के समापन समारोह के अवसर पर सीएम रघुवर दास ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह किसानों को आधुनिक कृषि के प्रशिक्षण के लिए इजरायल भेजा गया था, उसी प्रकार बांस कारीगरों को चीन, वियतनाम भेजा जाएगा. पहली कड़ी में अगले महीने 10 किसान रवाना होंगे.
बांस पार्क की होगी स्थापनाः सीएम
दुमका में इंट्रीग्रेटेड बांस पार्क की स्थापना होगी, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के आउटडोर स्टेडियम में यह घोषणा की. इस पार्क में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बांस के उत्पादों का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि आज चीन और वियतनाम बांस हस्तशिल्प में आगे हैं लेकिन बहुत जल्द झारखंड इन देशों को टक्कर देगा.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का संथाल प्रवास, जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बढ़ाएंगे लोगों से कनेक्शन
अगले पांच वर्ष 20 करोड़ बांस लगाए जाएंगे
सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में अगले पांच वर्षों में 20 करोड़ बांस लगाए जाएंगे, साथ ही झारखंड में बंंबू टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन सेंटर भी स्थापित किया जाएगा. रघुवर दास ने निवेशकों को आह्वान किया कि 'आप बंबू इंडस्ट्रीज में निवेश करें, हम आपकी पुरी मदद करेंगे. हमारे राज्यवासियों को रोजगार दें, आपको सब्सिडी दी जाएगी.'