दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दुमका विधानसभा क्षेत्र के भुरकुंडा पंचायत के बुढ़ियारी गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सीएम ने अपने छोटे भाई और दुमका विधानसभा उपचुनाव के झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस मौके पर राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और प्रत्याशी बसंत सोरेन भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: ऑक्सीजन के अभाव में बच्ची की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
हेमंत सोरेन ने की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा में मौजूद लोगों से अपील किया कि आप राजनीतिक रूप से जागरूक रहें. उन्होंने भाजपा के प्रति लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यह चतुर चालाक लोग हैं. झूठ बोलकर वो वोट ठगने का काम करते हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि वो 16-17 साल से भाजपा की बदमाशी देख रहे हैं लेकिन इस राज्य की जनता के ऊपर कोई अत्याचार करेगा तो वे चट्टान की तरह उसके सामने डटे रहेंगे.
भाजपा की तुलना गोबर के उपले से
मुख्यमंत्री ने भाजपा की तुलना गोबर के उपले से की. उन्होंने कहा कि आप अपना वोट रूपी घी गोयठा में ना डालें, वह बर्बाद होगा बल्कि रोटी में डालें, जिससे आपको फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बसंत सोरेन मेरे छोटे भाई हैं और मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं. अगर आप बसंत सोरेन को जीताते हैं तो इस क्षेत्र का विकास होगा.