दुमकाः नेपाल के सिंघुपाल चौक में अंचल बागमती के गोरी गांव में फंसे हुए दुमका के लगभग तीन दर्जन प्रवासी मजदूरों को दुमका वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बस रवाना कर दिया है. इस बस में एक अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद हैं. प्रवासी मजदूरों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से वापस ले जाने की व्यवस्था करने की अपील की थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया.
ये भी पढ़ें-नेपाल में फंसे दुमका के 36 मजदूर, घर वापसी के लिए झारखंड सरकार से लगाई गुहार
दुमका के मजदूर केबल बिछाने का काम करने के लिए नेपाल गए थे. अभी वहां लॉकडाउन लग गया है, जिससे उनका काम ठप है. संवेदक के नहीं रहने से मजदूरों को काफी कठिनाई हो रही है. ऐसे में मजदूरों ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि उनके कई साथी बीमार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: नेपाल में फंसे दुमका के मजदूरों को वापस लाने की कवायद शुरू
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लिया संज्ञान
जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए नेपाल के विराटनगर की सीमा से प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए बस भेजने का निर्देश दिया. मजदूरों को रास्ते में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे ध्यान रखते हुए दंडाधिकारी के रूप में राकेश कुमार कनीय अभियंता लघु सिचाई प्रमंडल और अनुप कुमार वर्मा कनीय अभियंता सिंचाई प्रमंडल को प्रतिनियुक्त किया गया है.