दुमकाः जिले में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने संथाल परगना की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई. संथालपरगना में पांचवे चरण में मतदान होना है. इसे लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. संथालपरगना क्षेत्र में 18 विधानसभा क्षेत्र हैं और वर्तमान में बीजेपी के पास सिर्फ 8 सीट है.
ये भी पढ़ें-पलामू में भूअर्जन कार्यालय से 13 करोड़ गबन का मामला, जांच केंद्रीय एजेंसी को देने की तैयारी
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने संथाल परगना के बीजेपी कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि अंतिम चरण में संथाल की 16 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें बीजेपी 12 सीट तो जीतेगी ही और अन्य सीट पर भी बीजेपी का दावा होगा. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत में आएगी क्योंकि डबल इंजन की सरकार में काफी काम हुए हैं. बीजेपी की उपलब्धियां गिनवाते हुए बड़े मसले जैसे धारा 370, तीन तलाक पर हुए बड़े निर्णय का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा हल हुआ है, इससे जनता का विश्वास बढ़ा है.