ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे दुमका, उपराजधानी के धरने में हुए शामिल - दुमका

विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित किए जाने के विरोध में भाजपा ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इसको लेकर दुमका भाजपा ने शहर के इंडोर स्टेडियम में धरना दिया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए.

BJP State President Deepak Prakash Dumka visit
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे दुमका
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 2:38 PM IST

दुमकाः झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोमवार को प्रवास पर दुमका पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सांसद दीपक प्रकाश उपराजधानी के इनडोर स्टेडियम पहुंचे और भाजपा के धरना कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने किया कीर्तन, सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग कक्ष आवंटित किया है. भाजपा इसके विरोध में उतर आई है, भाजपा नेताओं का कहना है कि या तो सरना, जैन, बौद्ध, हिंदू समेत सभी धर्मावलंबियों की पूजा के लिए कक्ष आवंटित किया जाए या नमाज के लिए कक्ष आवंटित किए जाने के फैसले को वापस लिया जाए. इसको लेकर भाजपा प्रदेश भर में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में दुमका के भाजपाई प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को लेकर सांसद दीपक प्रकाश दुमका पहुंचे हैं. इस दौरान भाजपा नेताओं ने विधानसभा में हिंदुओं के लिए बजरंगबली की पूजा करने की अनुमति मांगी.

देखें खबर


कई नेता रहे मौजूद

भाजपा के धरना कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.

BJP State President Deepak Prakash Dumka visit
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे दुमका

रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा

इससे पहले जमशेदपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित(Namaz room dispute in Jharkhand assembly) किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. रघुवर दास ने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पर तुष्टिकरण का आरोप ( former CM Raghuvar Das alleged speaker for appeasement) लगाया है. उन्होंने स्पीकर से आदेश को वापस लेने की मांग की है. साथ ही कहा यह संविधान की भावना के खिलाफ है और प्रदेश के दूसरे धर्मों के लोगों के लिए भी ठीक नहीं है.

दुमकाः झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोमवार को प्रवास पर दुमका पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सांसद दीपक प्रकाश उपराजधानी के इनडोर स्टेडियम पहुंचे और भाजपा के धरना कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने किया कीर्तन, सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग कक्ष आवंटित किया है. भाजपा इसके विरोध में उतर आई है, भाजपा नेताओं का कहना है कि या तो सरना, जैन, बौद्ध, हिंदू समेत सभी धर्मावलंबियों की पूजा के लिए कक्ष आवंटित किया जाए या नमाज के लिए कक्ष आवंटित किए जाने के फैसले को वापस लिया जाए. इसको लेकर भाजपा प्रदेश भर में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में दुमका के भाजपाई प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को लेकर सांसद दीपक प्रकाश दुमका पहुंचे हैं. इस दौरान भाजपा नेताओं ने विधानसभा में हिंदुओं के लिए बजरंगबली की पूजा करने की अनुमति मांगी.

देखें खबर


कई नेता रहे मौजूद

भाजपा के धरना कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.

BJP State President Deepak Prakash Dumka visit
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे दुमका

रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा

इससे पहले जमशेदपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित(Namaz room dispute in Jharkhand assembly) किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. रघुवर दास ने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पर तुष्टिकरण का आरोप ( former CM Raghuvar Das alleged speaker for appeasement) लगाया है. उन्होंने स्पीकर से आदेश को वापस लेने की मांग की है. साथ ही कहा यह संविधान की भावना के खिलाफ है और प्रदेश के दूसरे धर्मों के लोगों के लिए भी ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.