ETV Bharat / city

BJP ने दुमका से लुईस मरांडी को बनाया प्रत्याशी, चौथी बार लड़ रही हैं चुनाव

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:08 PM IST

भाजपा ने दुमका विधानसभा उपचुनाव में लुईस मरांडी को प्रत्याशी बनाया है. वो लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रही हैं. पिछले तीन मुकाबले में एक बार जीत मिली है और दो बार पराजय का सामना करना पड़ा है.

BJP nominates Louis Marandi from Dumka
लुईस मरांडी

दुमका: भारतीय जनता पार्टी ने दुमका विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. भाजपा ने लगातार चौथी बार डॉ लुईस मरांडी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके पहले 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा आम चुनाव में लुईस मरांडी बीजेपी का कंडीडेट रही है.

अब तक का लेखा-जोखा
डॉ लुईस मरांडी 2009 में भाजपा के टिकट पर दुमका विधानसभा चुनाव से भाग्य आजमाई थी. इस चुनाव में झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने उन्हें लगभग 5000 मतों से हराकर पहले राज्य के डिप्टी सीएम और बाद में 14 महीने के लिए सीएम की कुर्सी को संभाला. फिर 2014 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के टिकट पर लुईस मरांडी और झामुमो के हेमंत सोरेन आमने-सामने थे. इस बार लुईस मरांडी ने 2009 के चुनाव का बदला लेते हुए हेमंत सोरेन को लगभग पांच हजार मतों से पराजित किया. भाजपा ने इस बड़ी जीत पर लुईस को पुरस्कृत किया. रघुवर सरकार बनी और लुईस मरांडी को कल्याण मंत्रालय सौंपा गया.

2019 के विधानसभा उपचुनाव में मिली हार
2019 के चुनाव में एक बार फिर हेमंत सोरेन और डॉ लुईस मरांडी आमने-सामने नजर आये. इस बार हेमंत सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी को 13 हजार से अधिक मतो से हराया. हेमंत सोरेन दो जगह से चुनाव लड़े थे. एक बरहेट और एक दुमका बाद में जब एक सीट छोड़ने की नौबत आई तो उन्होंने बरहेट विधानसभा को अपने पास रखा. दुमका सीट खाली कर दी. अब जब फिर से 2020 में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो भाजपा ने अपना विश्वास लगातार चौथी बार डॉ लुईस मरांडी पर जताते हुए उसे अपना उम्मीदवार बनाया है. इधर झामुमो ने हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

ये भी पढ़े-BJP ने दुमका से लुईस मरांडी और बेरमो से योगेश्वर महतो बाटुल को बनाया प्रत्याशी

संथाल परगना महाविद्यालय की शिक्षिका रही है लुईस
डॉ लुईस मरांडी पेशे से शिक्षिका हैं, वह दुमका स्थित संथाल परगना महाविद्यालय में संथाली विषय की शिक्षिका रही हैं. लुईस मरांडी का पैतृक आवास दुमका सदर प्रखंड के बड़तल्ली गांव में है. उनके पति बी किस्कू भी शिक्षक रहे हैं. लुईस मरांडी के दो पुत्र हैं. जिसमें बड़ा पुत्र मार्टिन किस्कू भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य है और दूसरा पुत्र अभी अध्ययनरत है.

दुमका: भारतीय जनता पार्टी ने दुमका विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. भाजपा ने लगातार चौथी बार डॉ लुईस मरांडी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके पहले 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा आम चुनाव में लुईस मरांडी बीजेपी का कंडीडेट रही है.

अब तक का लेखा-जोखा
डॉ लुईस मरांडी 2009 में भाजपा के टिकट पर दुमका विधानसभा चुनाव से भाग्य आजमाई थी. इस चुनाव में झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने उन्हें लगभग 5000 मतों से हराकर पहले राज्य के डिप्टी सीएम और बाद में 14 महीने के लिए सीएम की कुर्सी को संभाला. फिर 2014 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के टिकट पर लुईस मरांडी और झामुमो के हेमंत सोरेन आमने-सामने थे. इस बार लुईस मरांडी ने 2009 के चुनाव का बदला लेते हुए हेमंत सोरेन को लगभग पांच हजार मतों से पराजित किया. भाजपा ने इस बड़ी जीत पर लुईस को पुरस्कृत किया. रघुवर सरकार बनी और लुईस मरांडी को कल्याण मंत्रालय सौंपा गया.

2019 के विधानसभा उपचुनाव में मिली हार
2019 के चुनाव में एक बार फिर हेमंत सोरेन और डॉ लुईस मरांडी आमने-सामने नजर आये. इस बार हेमंत सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी को 13 हजार से अधिक मतो से हराया. हेमंत सोरेन दो जगह से चुनाव लड़े थे. एक बरहेट और एक दुमका बाद में जब एक सीट छोड़ने की नौबत आई तो उन्होंने बरहेट विधानसभा को अपने पास रखा. दुमका सीट खाली कर दी. अब जब फिर से 2020 में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो भाजपा ने अपना विश्वास लगातार चौथी बार डॉ लुईस मरांडी पर जताते हुए उसे अपना उम्मीदवार बनाया है. इधर झामुमो ने हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

ये भी पढ़े-BJP ने दुमका से लुईस मरांडी और बेरमो से योगेश्वर महतो बाटुल को बनाया प्रत्याशी

संथाल परगना महाविद्यालय की शिक्षिका रही है लुईस
डॉ लुईस मरांडी पेशे से शिक्षिका हैं, वह दुमका स्थित संथाल परगना महाविद्यालय में संथाली विषय की शिक्षिका रही हैं. लुईस मरांडी का पैतृक आवास दुमका सदर प्रखंड के बड़तल्ली गांव में है. उनके पति बी किस्कू भी शिक्षक रहे हैं. लुईस मरांडी के दो पुत्र हैं. जिसमें बड़ा पुत्र मार्टिन किस्कू भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य है और दूसरा पुत्र अभी अध्ययनरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.