ETV Bharat / city

दुमका उपचुनाव की तैयारी में जुटी BJP, हेमंत सरकार की जमकर की आलोचना - दुमका उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक

दुमका उपचुनाव की तैयारी को लेकर दुमका में भाजपा ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार की जमकर आलोचना की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार आई है उग्रवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है.

BJP in preparation for Dumka by-election
दुमका उपचुनाव की तैयारी में जुटी BJP
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:24 PM IST

दुमकाः उपराजधानी दुमका में झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दुमका उपचुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में दुमका सांसद सुनील सोरेन रघुवर सरकार की मंत्री रही लुईस मरांडी समेत पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए. जिसके बाद प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं दीपक प्रकाश

भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस उपचुनाव के माध्यम से हम वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक उलगुलान करने आए हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार आज हर मोर्चे पर फेल है. राजनीतिक अराजकता की स्थिति है. कानून व्यवस्था फेल है. विकास विरोधी और आदिवासी विरोधी इस सरकार को हम चेतावनी देते हैं कि वह कुम्भकर्णी निद्रा से जागे, नहीं तो भाजपा आंदोलन करेगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर विधानसभा के स्पीकर लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेंगा दिखाते हुए बाबूलाल मरांडी को झारखंड भाजपा के विधायक दल के नेता का मान्यता नहीं दे रहे हैं. अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो इसके लिए भी आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से 1.82 लाख की लूट


क्या कहते हैं बाबूलाल मरांडी

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार आई है उग्रवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी बदतर है. राज्य सरकार खजाना खाली होने की बात कह रही है मैं उनको चुनौती देता हूं कि वह इस पर श्वेत पत्र जारी करें. उन्होंने कहा कि इस सरकार की स्थिति नाच ना जाने आंगन टेढ़ा वाली है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का परिवार और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य अवैध बालू, पत्थर, कोयला का कारोबार कर अपनी जेब भरने में लगे हैं. यहां थाना अन्य पदों के पोस्टिंग के लिए नीलामी हो रही है. बाबूलाल ने कहा कि ऐसी स्थिति रही तो राज्य का बंटाधार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार को हमें जड़ समेत उखाड़ फेंकना है और इसकी शुरुआत हम दुमका में होने वाले उपचुनाव से करेंगे.

दुमकाः उपराजधानी दुमका में झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दुमका उपचुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में दुमका सांसद सुनील सोरेन रघुवर सरकार की मंत्री रही लुईस मरांडी समेत पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए. जिसके बाद प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं दीपक प्रकाश

भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस उपचुनाव के माध्यम से हम वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक उलगुलान करने आए हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार आज हर मोर्चे पर फेल है. राजनीतिक अराजकता की स्थिति है. कानून व्यवस्था फेल है. विकास विरोधी और आदिवासी विरोधी इस सरकार को हम चेतावनी देते हैं कि वह कुम्भकर्णी निद्रा से जागे, नहीं तो भाजपा आंदोलन करेगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर विधानसभा के स्पीकर लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेंगा दिखाते हुए बाबूलाल मरांडी को झारखंड भाजपा के विधायक दल के नेता का मान्यता नहीं दे रहे हैं. अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो इसके लिए भी आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से 1.82 लाख की लूट


क्या कहते हैं बाबूलाल मरांडी

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार आई है उग्रवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी बदतर है. राज्य सरकार खजाना खाली होने की बात कह रही है मैं उनको चुनौती देता हूं कि वह इस पर श्वेत पत्र जारी करें. उन्होंने कहा कि इस सरकार की स्थिति नाच ना जाने आंगन टेढ़ा वाली है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का परिवार और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य अवैध बालू, पत्थर, कोयला का कारोबार कर अपनी जेब भरने में लगे हैं. यहां थाना अन्य पदों के पोस्टिंग के लिए नीलामी हो रही है. बाबूलाल ने कहा कि ऐसी स्थिति रही तो राज्य का बंटाधार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार को हमें जड़ समेत उखाड़ फेंकना है और इसकी शुरुआत हम दुमका में होने वाले उपचुनाव से करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.