दुमका: जरमुंडी प्रखंड के जाराकुरूवा गांव में पक्की सड़क नहीं होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बच्चों के भविष्य भी दांव पर लगे पड़े हैं. जिसकी सुध कोई नहीं ले रहा.
बरसात के दिनों में गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल है. पानी जमने के कारण सड़क कीचड़ से भर चुकी है, जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: जर्जर गर्ल्स हाईस्कूल की बच्चियों को जल्द मिलेगी राहत
स्कूल प्रशासन भी नहीं भेजते बस
ग्रामीणों ने बताया कि जिले का स्कूल प्रशासन भी सड़क के खराब होने के कारण बस भेजने से कतराता है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है. इस सड़क से आसपास के कई गांव के लोग जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय आते जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सांसद और विधायक को भी खराब सड़क के बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी नतीजा सिफर रहा है.
ये भी पढ़ें-3 सालों में 3 महीने भी बिजली का नहीं किया उपयोग, 40-50 हजार तक आ रहा बिल
ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार
सरकार के इस रवैये से आक्रोशित ग्रामीण कहते हैं कि चुनाव आने पर सरकार उनके आगे झुकती है और उसके बाद अपने वादे से मुकर जाती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा आने वाले इस विधानसभा चुनाव में उनका नारा सड़क के बदले वोट का होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह वोट का बहिष्कार करेंगे.