दुमका: जिला प्रशासन ने बुधवार को जनसंपर्क विभाग के माध्यम से एक प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी कि कोई भी मीडिया या आम लोग कोरोना पॉजिटिव के नाम और पता उजागर न करें. अन्यथा उनपर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अनुसार कारवाई की जा सकती है. जिला प्रशासन के इस विज्ञप्ति पर पूर्व सीएम और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा प्रेस पर अंकुश लगाने का प्रयासपूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि सभी जगह जहां कोरोना से पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं. उस जगह का नाम तो मीडिया में आ ही रहा है. लेकिन दुमका जिला प्रशासन इस पर रोक लगा रहा है, यह प्रेस पर अंकुश लगाने की कोशिश है इसलिए इस आदेश को वापस लिया जाए. कोरोना पॉजिटिव का नाम-पता उजागर करने से होगी परेशानी बाबूलाल मरांडी के आरोप पर दुमका डीसी राजेश्वरी बी ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव का नाम उजागर करने से उनके परिवार के साथ गांव में गलत व्यवहार हो सकता है. लोग नकरात्मक सोच रखते हैं, आज भी जब वह कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव गई तो कुछ लोग वहां फोटो ले रहे थे, जिसे मना किया गया. उन्होंने कहा कि मरीज के हित मे यह रिलीज निर्गत किया गया है. वैसे मीडिया का हमें काफी सहयोग प्राप्त होता आया है, जिससे इस लॉकडाउन में सभी नियमों का पालन बेहतर ढंग से हो पाया है.