दुमका: पानी की बर्बादी ना हो इसके लिए कई तरह से जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पानी के महत्व को नहीं समझते. दरअसल, दुमका हवाई अड्डे के ठीक पीछे आसनसोल गांव से शहरी पाइपलाइन गुजरा है जिसे असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः डेढ़ माह से मधुबन में फंसे हैं 200 तीर्थयात्री, जैन संस्थाओं द्वारा की जा रही है सेवा
हजारों लीटर पानी प्रतिदिन हो रहा बर्बाद
लगभग 15 दिनों से पाइप के क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है. यह पाइप लाइन सदर प्रखंड के पास बास्कीचक गांव स्थित मयूराक्षी नदी से कुरुआ गांव में बने फिल्टरेशन प्लांट से पानी गांव जाता है. वहीं रास्ते में ही इसे तोड़ दिया गया है. हालांकि पेयजल विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है उन्होंने जल्द मरम्मत करने की बात कही.