दुमका: श्रावणी मेला संपन्न हो गया. मेला के दौरान बासुकीनाथ में सफाई व्यवस्था काफी खराब रही.मंदिर से महज सौ मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 5 में मेला के दौरान पूरे महीने भर एक दिन भी सफाई नहीं की गई.जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
श्रावणी मेला के समापन समारोह में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मेला की व्यवस्था को लेकर सबकी तारीफ की, लेकिन बासुकीनाथ मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 5 में पूरे श्रावनी मेला के दौरान 1 दिन भी सफाई नहीं की गई. जिससे स्थानीय लोगों को रहने में बहुत परेशानी हो रही है. लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष, विशेष पदाधिकारी को कई बार शिकायत की. लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
उपायुक्त ने श्रावणी मेला का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि पूरे माह में 31लाख 6हजार 4सौ 6 कांवरियों ने बासुकिनाथधाम आकर पूजा अर्चना की. वहीं बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन को 3 करोड़ 3 लाख 44 हजार 9 सौ 87रूपया की आय हुई. सरकार ने मेला में सफाई व्यवस्था के लिए 76लाख रूपए पर टेंडर दिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा नगर पंचायत की सफाई नहीं की गई. वार्ड नंबर 5 में पूरे सावन भर सफाई नहीं हुई. लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम पर उपायुक्त को भी ज्ञापन दिया था.
ये भी देखें- अब तक चालू नहीं हो सका दुमका में बना सीएम सचिवालय कैंप कार्यालय, विपक्ष ने भी उठाए सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि हार कर वे लोग मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को वार्ड नंबर 5 की सफाई के लिए ज्ञापन भी दिया. लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही सफाई हुई. श्रावणी मेला समापन हो गया है लेकिन अब महामारी का डर लोगों को सता रहा है.