ETV Bharat / city

दुमकाः श्रावणी मेला में नहीं हुई एक दिन भी सफाई, लोगों को महामारी का डर - 76 लाख की लागत के बाद भी बासुकिनाथ में पसरी है गंदगी

बासुकीनाथ में एक महीने से श्रावणी मेला चल रही थी. इस दौरान सफाई को लेकर खास निर्देश दिए गए थे, लेकिन सारे निर्देश धरे के धरे रह गए. सफाई तो कभी हुई नहीं, वहीं अब लोगों को महामारी का डर सता रहा है.

कचरा का डेर
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 4:45 PM IST

दुमका: श्रावणी मेला संपन्न हो गया. मेला के दौरान बासुकीनाथ में सफाई व्यवस्था काफी खराब रही.मंदिर से महज सौ मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 5 में मेला के दौरान पूरे महीने भर एक दिन भी सफाई नहीं की गई.जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

देखें पूरी खबर

श्रावणी मेला के समापन समारोह में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मेला की व्यवस्था को लेकर सबकी तारीफ की, लेकिन बासुकीनाथ मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 5 में पूरे श्रावनी मेला के दौरान 1 दिन भी सफाई नहीं की गई. जिससे स्थानीय लोगों को रहने में बहुत परेशानी हो रही है. लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष, विशेष पदाधिकारी को कई बार शिकायत की. लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


उपायुक्त ने श्रावणी मेला का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि पूरे माह में 31लाख 6हजार 4सौ 6 कांवरियों ने बासुकिनाथधाम आकर पूजा अर्चना की. वहीं बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन को 3 करोड़ 3 लाख 44 हजार 9 सौ 87रूपया की आय हुई. सरकार ने मेला में सफाई व्यवस्था के लिए 76लाख रूपए पर टेंडर दिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा नगर पंचायत की सफाई नहीं की गई. वार्ड नंबर 5 में पूरे सावन भर सफाई नहीं हुई. लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम पर उपायुक्त को भी ज्ञापन दिया था.

ये भी देखें- अब तक चालू नहीं हो सका दुमका में बना सीएम सचिवालय कैंप कार्यालय, विपक्ष ने भी उठाए सवाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि हार कर वे लोग मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को वार्ड नंबर 5 की सफाई के लिए ज्ञापन भी दिया. लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही सफाई हुई. श्रावणी मेला समापन हो गया है लेकिन अब महामारी का डर लोगों को सता रहा है.

दुमका: श्रावणी मेला संपन्न हो गया. मेला के दौरान बासुकीनाथ में सफाई व्यवस्था काफी खराब रही.मंदिर से महज सौ मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 5 में मेला के दौरान पूरे महीने भर एक दिन भी सफाई नहीं की गई.जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

देखें पूरी खबर

श्रावणी मेला के समापन समारोह में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मेला की व्यवस्था को लेकर सबकी तारीफ की, लेकिन बासुकीनाथ मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 5 में पूरे श्रावनी मेला के दौरान 1 दिन भी सफाई नहीं की गई. जिससे स्थानीय लोगों को रहने में बहुत परेशानी हो रही है. लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष, विशेष पदाधिकारी को कई बार शिकायत की. लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


उपायुक्त ने श्रावणी मेला का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि पूरे माह में 31लाख 6हजार 4सौ 6 कांवरियों ने बासुकिनाथधाम आकर पूजा अर्चना की. वहीं बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन को 3 करोड़ 3 लाख 44 हजार 9 सौ 87रूपया की आय हुई. सरकार ने मेला में सफाई व्यवस्था के लिए 76लाख रूपए पर टेंडर दिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा नगर पंचायत की सफाई नहीं की गई. वार्ड नंबर 5 में पूरे सावन भर सफाई नहीं हुई. लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम पर उपायुक्त को भी ज्ञापन दिया था.

ये भी देखें- अब तक चालू नहीं हो सका दुमका में बना सीएम सचिवालय कैंप कार्यालय, विपक्ष ने भी उठाए सवाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि हार कर वे लोग मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को वार्ड नंबर 5 की सफाई के लिए ज्ञापन भी दिया. लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही सफाई हुई. श्रावणी मेला समापन हो गया है लेकिन अब महामारी का डर लोगों को सता रहा है.

Intro:श्रावणी मेला बासुकिनाथ मे इस बार सफाई व्यवस्था रहा काफी खराब,बताते चलें कि इस बार बासुकिनाथ माह वय्यापी श्रावणी मेला का हुवा आज समापन समारोह,बासुकिनाथ में कला मंच मे आयोजित समापन समारोह में बोलते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि श्रावणी मेला सुखद अनुभूति के साथ संपन्न हुआ।उन्होनें मेला ड्यूटी पर आये सभी पदाधिकारी,कर्मियों को सादर धन्यबद दिया।उपाउक्त ने श्रावणी मेला आकडा जारी करते हुए कहा कि पूरे माह में 31लाख 6हजार 4सौ 6कावरियो ने बासुकिनाथधाम आकर पूजा अर्चना की।बासुकिनाथ मंदिर प्रबंधन को 3 करोड़ 3 लाख 44 हजार 9 सौ 87रूपया की हुई आय।इस अवसर पर झारखंड सरकार के मेला के लिए सफाई व्यवस्था 76लाख की लागत से हुई है।लेकिन संवेदक द्वारा नही की गई पुरे नगर पंचायत की सफाई। बार्ड नंबर 5 में पुरे सावन भर नही हुई सफाई।लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त दुमका को भी दिया था ज्ञापन।


Body:इस बार श्रावणी मेला बासुकीनाथ में सफाई व्यवस्था रहा काफी खराब ।बासुकीनाथ मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 5 में पूरे सरावनी मेला के दौरान 1 दिन भी नहीं हुई सफाई। अभी भी इतना गंदगी पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों को रहना हो रहा हैं मुस्किल।लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष विशेष पदाधिकारी को कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक नहीं हुई है एक बार भी सफाई।सफाई संवेदक द्वारा लोगों को नहीं दिया गया तरजी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हार कर हम लोग मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त दुमका को वार्ड नंबर 5 की सफाई के लिए लिखा लेकिन उस पर भी अभी तक नहीं हुई है कोई कार्रवाई। और ना ही हुई है सफाई ।श्रावणी मेला समापन हो गई अब महामारी का डर हम लोगों को सताने लगा है प्रशासन इस पर विशेष ध्यान दें। बताते चलें कि इस बार 76 लाख की लागत हुई हैं सफाई का टेंडर।

बाईट-नगेस्वर सिंह
बाईट -मालो दा स्थानीय नागरिक


Conclusion:no.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.