ETV Bharat / city

अवैध बालू भंडारण को लेकर कार्रवाई, 4 नामजद और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:32 PM IST

दुमका के जामा प्रखंड के मुंडमाला और कटनिया गांव में अवैध बालू भंडारण को लेकर कार्रवाई की गई. 12,000 घनफीट अवैध बालू जब्त किया गया. वहीं, चार नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

Action on illegal sand storage in Dumka
अवैध बालू भंडारण को लेकर कार्रवाई

दुमका: शनिवार को जामा प्रखंड के मुंडमाला और कटनिया गांव में अवैध रूप से बालू भंडारण की सूचना पर छापेमारी कर 4 नामित और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने तीन दिन पहले जामा अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी जामा के साथ जामा अंचल से अवैध रूप से बालू भंडारण स्थल का निरीक्षण कर 12000 घनफीट अवैध बालू जब्त किया था.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

मुंडमाला गांव में रेलवे लाइन से 50 मीटर दक्षिण में अवैध बालू भंडार पाया गया था. जांच में भंडारणकर्ता के संबंध ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बता चला कि मुंडमाला के बुधन मुर्मू, भगवान मुर्मू और बिशु हांसदा ने अवैध भंडारण किया है. जिसमे कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर जामा थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के मौजूदगी में उक्त तीनों लोगों के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समानुदान खनिज 2004 के 04, 54 और 2017 के नियम 7 और 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं कटनियां गांव में भी अवैध रूप से बालू भंडारण स्थल का निरीक्षण कर लगभग 20000 घनफीट अवैध बालू खनिज जब्त किया गया.

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि बालू अवैध खनन और भंडारण में शामिल दबंग और असली कर्ताधर्ता को छोड़कर स्थल पर काम करने वाले स्थानीय लोगों को फंसाया जा रहा है. जांच होने पर कई तथ्य उजागर होंगें.

दुमका: शनिवार को जामा प्रखंड के मुंडमाला और कटनिया गांव में अवैध रूप से बालू भंडारण की सूचना पर छापेमारी कर 4 नामित और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने तीन दिन पहले जामा अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी जामा के साथ जामा अंचल से अवैध रूप से बालू भंडारण स्थल का निरीक्षण कर 12000 घनफीट अवैध बालू जब्त किया था.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

मुंडमाला गांव में रेलवे लाइन से 50 मीटर दक्षिण में अवैध बालू भंडार पाया गया था. जांच में भंडारणकर्ता के संबंध ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बता चला कि मुंडमाला के बुधन मुर्मू, भगवान मुर्मू और बिशु हांसदा ने अवैध भंडारण किया है. जिसमे कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर जामा थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के मौजूदगी में उक्त तीनों लोगों के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समानुदान खनिज 2004 के 04, 54 और 2017 के नियम 7 और 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं कटनियां गांव में भी अवैध रूप से बालू भंडारण स्थल का निरीक्षण कर लगभग 20000 घनफीट अवैध बालू खनिज जब्त किया गया.

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि बालू अवैध खनन और भंडारण में शामिल दबंग और असली कर्ताधर्ता को छोड़कर स्थल पर काम करने वाले स्थानीय लोगों को फंसाया जा रहा है. जांच होने पर कई तथ्य उजागर होंगें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.