दुमका: जिले में साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त सहायक महानिरीक्षक के नाम पर 98 हजार रुपया मंगवाकर दुमका सेंट्रल जेल (Dumka Central Jail) के सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र चौधरी को ठगी का शिकार बना लिया. काराधीक्षक के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: देवघरः 15 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ड्रीम 11 और तीन पत्ती गेम के जरिए करता था ठगी
क्या है पूरा मामला
दुमका केंद्रीय कारा के अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया है. अपराधियों ने उनसे 98 हजार रुपये की ठगी कर ली. जिसके बाद उन्होंने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दिए आवेदन में जेल के सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि 10 सितंबर को उन्हें सेवानिवृत्त जेल महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के नाम से व्हाटसअप पर एक मैसेज आया. जिसमें बताया गया कि प्रवीण कुमार बीमार हैं और उन्हें इलाज के लिए 98 हजार रुपये की आवश्यकता है.
साइबर अपराधियों ने दोबारा की पांच लाख रुपये की मांग
मैसेज के जरिये रूपाली अजय के नाम से एक बैंक खाता नंबर भी भेजा गया. जिसमें पैसा भेजने को कहा गया. जिसके बाद सत्येंद्र चौधरी ने मैसेज में भेजे गए अकाउंट नंबर पर 98 हजार रुपये भेज दिया. उसके बाद फिर उसी नंबर से पांच लाख रुपये की मांग की गई. जिसके बाद सत्येंद्र कुमार ने खुद प्रवीण कुमार को फोन लगाया तो पता चला कि उन्होंने कोई पैसा नहीं मांगा है. उसके बाद सत्येंद्र चौधरी को पता चला कि उनके साथ साइबर अपराधियों ने ठगी की है.
इसे भी पढे़ं: Cyber Crime: नियम से ही नियमों को तोड़ने में माहिर साइबर ठग! हाई टेक अपराधियों के आगे बेबस पुलिस
जिस खाते में भेजा रुपया उसके खिलाफ हो कार्रवाई
काराधीक्षक ने रूपाली अजय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है. नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि काराधीक्षक के साथ साइबर अपराध हुआ है. मामला दर्ज कर जिस खाते में पैसा भेजा गया है, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है.