ETV Bharat / city

दुमका में 40 हजार बच्चों को मिलेगी साइकिल, इस बार अभिभावक नहीं उठा पाएंगे बच्चों के पैसों का लाभ - छात्राओं को साइकिल

झारखंड सरकार सरकारी विद्यालयों के आठवीं कक्षा के छात्र - छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए उनके अकाउंट में 3500 रुपये देती थी. इस पैसे का कई अभिभावक अपने दूसरे काम उपयोग कर लेते थे. इसे देखते हुए सरकार ने इस बार बच्चों को साइकिल देने का ही फैसला लिया है.

ETV Bharat
बच्चों को साइकिल
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 4:54 PM IST

दुमका: झारखंड सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों के आठवीं कक्षा के छात्र - छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए उनके बैंक खाते में ऑनलाइन 3500 रुपये दिए जाते थे. लेकिन काफी संख्या में ऐसे छात्र-छात्राएं होते थे, जो साइकिल नहीं खरीद पाते थे. क्योंकि सरकार की ओर से भेजे गए पैसे उनके अभिभावक दूसरे काम में लगा देते थे. ऐसे में सरकार ने अब इसे गंभीरता से लिया है और इस साल छात्र-छात्राओं के खाते में रुपए ना भेजकर उन्हें साइकिल ही दी जा रही है.

इसे भी पढे़ं: फूलो झानो मेडिकल कॉलेज से दूर ब्लड बैंक रात में अनसेफ, तलाशने में होती है दिक्कत, किसी दिन हो न जाए देर



कल्याण विभाग की ओर से बच्चों को साइकिल दी जा रही है. दुमका के जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस साल 40 हजार छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जा रही है. पिछले साल कोरोना की वजह से आठवीं के बच्चों को साईकिल नहीं दी जा सकी. इसलिए इस साल आठवीं और नवमी दोनों कक्षा के बच्चों को साइकिल दी जा रही है. इसके लिए छात्र - छात्राओं से एक घोषणा पत्र लिया जा रहा है. जिसमें स्टूडेंट्स यह घोषणा करते हैं कि मैं आठवीं - नवमी के छात्र हूं और मुझे साइकिल दी जाए.

देखें पूरी खबर

बच्चों को सीधे साइकिल देने की व्यवस्था

जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि पहले नकद रुपए देने की व्यवस्था थी. लेकिन बहुत सारे बच्चे के अभिभावक रुपए का प्रयोग दूसरे काम में कर लेते थे. जिससे विद्यालय में साइकिल नजर नहीं आती थी. इस वजह से सीधे साइकिल देने का निर्णय लिया गया है. बच्चों का आवेदन आना शुरू हो गया है. जल्द मुख्यालय से स्कूल के प्रधानाध्यापक को साइकिल सौंप दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं: दुमका सिल्क सिटी बनने की ओर अग्रसर, सैकड़ों महिलाओं को मिला रोजगार

क्या कहते हैं विद्यालय के प्रधानाध्यापक

बनकाठी विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह गांधी ने कहा कि बच्चों के आवेदन को एकत्रित किया जा रहा है. सरकार का यह निर्णय स्वागतपूर्ण है. जिसमें बच्चों को नकद राशि न देकर साइकिल दी जा रही है. कई अभिभावक बच्चों के पैसों को खर्च कर देते थे और उन्हें साइकिल नहीं देते थे.

दुमका: झारखंड सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों के आठवीं कक्षा के छात्र - छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए उनके बैंक खाते में ऑनलाइन 3500 रुपये दिए जाते थे. लेकिन काफी संख्या में ऐसे छात्र-छात्राएं होते थे, जो साइकिल नहीं खरीद पाते थे. क्योंकि सरकार की ओर से भेजे गए पैसे उनके अभिभावक दूसरे काम में लगा देते थे. ऐसे में सरकार ने अब इसे गंभीरता से लिया है और इस साल छात्र-छात्राओं के खाते में रुपए ना भेजकर उन्हें साइकिल ही दी जा रही है.

इसे भी पढे़ं: फूलो झानो मेडिकल कॉलेज से दूर ब्लड बैंक रात में अनसेफ, तलाशने में होती है दिक्कत, किसी दिन हो न जाए देर



कल्याण विभाग की ओर से बच्चों को साइकिल दी जा रही है. दुमका के जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस साल 40 हजार छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जा रही है. पिछले साल कोरोना की वजह से आठवीं के बच्चों को साईकिल नहीं दी जा सकी. इसलिए इस साल आठवीं और नवमी दोनों कक्षा के बच्चों को साइकिल दी जा रही है. इसके लिए छात्र - छात्राओं से एक घोषणा पत्र लिया जा रहा है. जिसमें स्टूडेंट्स यह घोषणा करते हैं कि मैं आठवीं - नवमी के छात्र हूं और मुझे साइकिल दी जाए.

देखें पूरी खबर

बच्चों को सीधे साइकिल देने की व्यवस्था

जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि पहले नकद रुपए देने की व्यवस्था थी. लेकिन बहुत सारे बच्चे के अभिभावक रुपए का प्रयोग दूसरे काम में कर लेते थे. जिससे विद्यालय में साइकिल नजर नहीं आती थी. इस वजह से सीधे साइकिल देने का निर्णय लिया गया है. बच्चों का आवेदन आना शुरू हो गया है. जल्द मुख्यालय से स्कूल के प्रधानाध्यापक को साइकिल सौंप दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं: दुमका सिल्क सिटी बनने की ओर अग्रसर, सैकड़ों महिलाओं को मिला रोजगार

क्या कहते हैं विद्यालय के प्रधानाध्यापक

बनकाठी विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह गांधी ने कहा कि बच्चों के आवेदन को एकत्रित किया जा रहा है. सरकार का यह निर्णय स्वागतपूर्ण है. जिसमें बच्चों को नकद राशि न देकर साइकिल दी जा रही है. कई अभिभावक बच्चों के पैसों को खर्च कर देते थे और उन्हें साइकिल नहीं देते थे.

Last Updated : Oct 26, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.