ETV Bharat / city

अंधविश्वास! कोरोना को दैवीय प्रकोप मान महिलाएं कर रही हैं पूजा - धनबाद में दैवीय प्रकोप के रूप में कोरोना की पूजा

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में कोरोना को लेकर अंधविश्वास बढ़ता जा रहा है. बता दें कि अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इसे दैवीय प्रकोप मानकर पूजा-पाठ में जुट गई हैं.

Worship to corona in superstition, worship of corona in Dhanbad as divine wrath, अन्धविश्वास में कोरोना भगाने के लिए पूजा, धनबाद में दैवीय प्रकोप के रूप में कोरोना की पूजा
कोरोना के लिए पूजा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:11 PM IST

धनबाद: कोरोना के इलाज के लिए देश और दुनियाभर में शोध किए जा रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का अनुपालन किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में कोरोना को लेकर अंधविश्वास बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इसे दैवीय प्रकोप मानकर पूजा-पाठ में जुट गई हैं.

देखें पूरी खबर
35-40 महिला जुटकर करने लगीं पूजा
बता दें कि लोदना के जोड़िया किनारे 35-40 महिलाओं ने कोरोना को दैवीय प्रकोप मानकर पूजा अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद जोड़िया के किनारे गड्ढा खोदकर उसमें पूजा किए गए सामग्रियों को डालकर भर दिया गया.
Worship to corona in superstition, worship of corona in Dhanbad as divine wrath, अन्धविश्वास में कोरोना भगाने के लिए पूजा, धनबाद में दैवीय प्रकोप के रूप में कोरोना की पूजा
कोरोना के लिए पूजा

ये भी पढ़ें- अब तक विश्व के 15 देशों में लगाए 39 लाख पौधे, कौशल किशोर चला रहे हैं वन राखी मूवमेंट

दैवीय प्रकोप समझ पूजा-पाठ

पूजा कर रही महिलाओं का मानना है कि कोरोना एक दैवीय प्रकोप है. पूजा पाठ करने से पूरे देश को इससे मुक्ति मिल जाएगी. महिलाओं ने वायरल एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में एक महिला घास काट रही थी, इस दौरान एक गाय आकर खड़ा हो गई. देखते ही देखते वह गाय महिला का रुप धारण कर ली. घास कटने वाली महिला डर गई, लेकिन उसे समझाया कि डरो नहीं, हम कोरोना माता है. पूजा पाठ, प्रचार प्रसार करो सब ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा

जागरूक करने की जरूरत
सोशल मीडिया का जिस तरह से दुरुपयोग हो रहा है, उससे महिलाओं में अंधविश्वास बढ़ रहा है. ऐसे में इन्हें जागरूक करने की जरूरत है.

धनबाद: कोरोना के इलाज के लिए देश और दुनियाभर में शोध किए जा रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का अनुपालन किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में कोरोना को लेकर अंधविश्वास बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इसे दैवीय प्रकोप मानकर पूजा-पाठ में जुट गई हैं.

देखें पूरी खबर
35-40 महिला जुटकर करने लगीं पूजाबता दें कि लोदना के जोड़िया किनारे 35-40 महिलाओं ने कोरोना को दैवीय प्रकोप मानकर पूजा अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद जोड़िया के किनारे गड्ढा खोदकर उसमें पूजा किए गए सामग्रियों को डालकर भर दिया गया.
Worship to corona in superstition, worship of corona in Dhanbad as divine wrath, अन्धविश्वास में कोरोना भगाने के लिए पूजा, धनबाद में दैवीय प्रकोप के रूप में कोरोना की पूजा
कोरोना के लिए पूजा

ये भी पढ़ें- अब तक विश्व के 15 देशों में लगाए 39 लाख पौधे, कौशल किशोर चला रहे हैं वन राखी मूवमेंट

दैवीय प्रकोप समझ पूजा-पाठ

पूजा कर रही महिलाओं का मानना है कि कोरोना एक दैवीय प्रकोप है. पूजा पाठ करने से पूरे देश को इससे मुक्ति मिल जाएगी. महिलाओं ने वायरल एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में एक महिला घास काट रही थी, इस दौरान एक गाय आकर खड़ा हो गई. देखते ही देखते वह गाय महिला का रुप धारण कर ली. घास कटने वाली महिला डर गई, लेकिन उसे समझाया कि डरो नहीं, हम कोरोना माता है. पूजा पाठ, प्रचार प्रसार करो सब ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा

जागरूक करने की जरूरत
सोशल मीडिया का जिस तरह से दुरुपयोग हो रहा है, उससे महिलाओं में अंधविश्वास बढ़ रहा है. ऐसे में इन्हें जागरूक करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.