धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH का विवादों से गहरा नाता है. आए दिन यहां पर नए विवाद देखने को मिलते रहते हैं. अभी अध्यापक पर नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बुधवार को अस्पताल के छत से गिरकर एक महिला घायल हो गई है. जिसका इलाज चल रहा है. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
बीते कुछ दिनों पहले ही नर्सिंग की फाइनल ईयर की एक छात्रा ने अपने HOD पर ही निजी क्लीनिक बुलाकर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था. जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में एक कमेटी बनाई गई और छात्रा को परीक्षा से वंचित नहीं करने का फैसला लिया गया था. इसके अलावा दुष्कर्म के प्रयास के मामलों की जांच के लिए भी अलग कमेटी में जांच की बात कही गई थी. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बुधवार को अस्पताल के छत से एक लगभग 65 वर्षीय महिला गिर गई है. महिला खुद छत से कूदी है है या यह कोई हादसा है इसकी भी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं हो पाई है. महिला की पहचान भी अब तक नहीं की जा सकी है. फिलहाल घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: परीक्षा फॉर्म भरने के ऐवज में प्रोफेसर ने मांग लिया कुछ और, नर्सिंग छात्रा की शिकायत पर बैठी जांच कमिटी
महिला जिस गायनी विभाग की छत से गिरी है उसका दरवाजा हमेशा बंद रहता है. किस परिस्थिति में दरवाजे पर ताला नहीं लगा था यह जांच का विषय है. इस पूरे मामले में अस्पताल अधीक्षक अरुण कुमार बरनवाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की घटना अस्पताल में पहली नहीं है इससे पूर्व भी इस प्रकार की कई घटना घट चुकी है बावजूद अस्पताल प्रबंधन कोई सबक नहीं ले रहा है.