ETV Bharat / city

FIR दर्ज नहीं किए जाने पर VHP नेता ने किया थाना में हंगामा, नशे में पिस्टल लहराकर युवकों पर बदतमीजी का आरोप

धनबाद के बरवाअड्डा थाना में विश्व हिंदू परिषद के नेता रमेश पांडेय ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि बुधवार देर रात कुछ युवकों के खिलाफ शिकायक दर्ज कराया था. जिसकी जानकारी लेने पहुंचा था लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हंगामा करते वीएचपी का सदस्य
हंगामा करते वीएचपी का सदस्य
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 5:54 PM IST

धनबाद: विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रमेश पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ बरवाअड्डा थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उनके साथ देर रात कुछ युवकों ने पिस्टल लहराकर गाली-गलौज के साथ अभद्र व्यवहार किया था. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने बरवाअड्डा थाना में की थी, वह कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए थाना पहुंचे थे लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद वे आक्रोशित हो गए.

देखें पूरी
मामले की जानकारी देते हुए रमेश पांडेय ने बताया कि मेमको मोड़ मातेश्वरी टावर के पास उनका घर है. देर रात कुछ युवक यहां शराब के नशे में पहुंच गए, इनमें से एक युवक अपने हाथ में पिस्टल लहरा रहा था. इसके साथ ही गाली-गलौज भी कर रहा था. उसके कुछ साथी उसे पीछे से खींच रहे थे, सभी शराब के नशे में थे. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना जिले के एसएसपी किशोर कौशल को फोन पर दी गई. जब तक पुलिस पहुंचती सभी वहां से जा चुके थे. रात में ही मामले की लिखित शिकायत बरवाअड्डा थाना में की गई, कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेने थाना पहुंचे थे, यहां आकर मालूम हुआ कि अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- कोरोना से झारखंड में पहली मौत, 12 मरीज अस्पताल में भर्ती

इस बात की जानकारी मिलने के बाद रमेश पांडेय और उनके कुछ समर्थक आक्रोशित हो गए. सभी थाना में हंगामा करने लगे. लेकिन पुलिस की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया गया. जिसके बाद सभी समर्थक थाना परिसर में ही धरना पर बैठ गए. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रमेश पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ बरवाअड्डा थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उनके साथ देर रात कुछ युवकों ने पिस्टल लहराकर गाली-गलौज के साथ अभद्र व्यवहार किया था. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने बरवाअड्डा थाना में की थी, वह कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए थाना पहुंचे थे लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद वे आक्रोशित हो गए.

देखें पूरी
मामले की जानकारी देते हुए रमेश पांडेय ने बताया कि मेमको मोड़ मातेश्वरी टावर के पास उनका घर है. देर रात कुछ युवक यहां शराब के नशे में पहुंच गए, इनमें से एक युवक अपने हाथ में पिस्टल लहरा रहा था. इसके साथ ही गाली-गलौज भी कर रहा था. उसके कुछ साथी उसे पीछे से खींच रहे थे, सभी शराब के नशे में थे. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना जिले के एसएसपी किशोर कौशल को फोन पर दी गई. जब तक पुलिस पहुंचती सभी वहां से जा चुके थे. रात में ही मामले की लिखित शिकायत बरवाअड्डा थाना में की गई, कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेने थाना पहुंचे थे, यहां आकर मालूम हुआ कि अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- कोरोना से झारखंड में पहली मौत, 12 मरीज अस्पताल में भर्ती

इस बात की जानकारी मिलने के बाद रमेश पांडेय और उनके कुछ समर्थक आक्रोशित हो गए. सभी थाना में हंगामा करने लगे. लेकिन पुलिस की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया गया. जिसके बाद सभी समर्थक थाना परिसर में ही धरना पर बैठ गए. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.