धनबादः बाघमारा में धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार पूरे पुलिस अनुमंडल में फलफूल रहा है. इस कड़ी में गुप्त सूचना पर मधुबन थाना को जानकारी मिली कि खरखरी ओपी क्षेत्र के बिराजपुर में अवैध कोयला छोटे वाहनों में लाद कर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया. वहीं, पुलिस के अचानक पहुंचने पर अवैध कोयला कारोबारी में हड़कंप मच गयी. पुलिस को देख कुछ लोग भागने में सफल हो गये. मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-PM मोदी के कार्यक्रम में लगे जयश्री राम के नारे, कहा- कांग्रेस चाहती तो अयोध्या का समाधान निकलता
दूसरी ओर कतरास थाना क्षेत्र के सलेक्ट गोविंदपुर में एसएसपी के निर्देश पर एसओजी की टीम ने देर रात्रि छापेमारी कर एक अवैध कोयला लदे पिकअप वैन को जब्त किया है. मामले में बबलू वर्णवाल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति एक वाहन का मालिक बताया जा रहा है.
वहीं, मधुबन थाना प्रभारी जनार्दन राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध कोयला को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. उनका कहना है कि अब किसी भी परिस्थिति में अवैध कोयला कारोबार को चलने नहीं दिया जाएगा.