धनबाद: जिले में बिजली की कमी किसानों के लिए आफत साबित हो रही है. भीषण गर्मी और पानी की कमी से खेतों में खड़े उनकी फसल पर सूखने का खतरा मंडरा रहा है. धनबाद में बिजली की समस्या और खते में लगे ट्रांसफार्मर के महीनों से खराब होने की वजह से खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में 7 एकड़ से अधिक में लगी सब्जी का फसल बर्बाद होने के कगार पर है. पूरे मामले में बिजली विभाग की उदासीनता को लेकर किसान नाराज हैं.
ये भी पढ़ें:- पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?
लापरवाही के शिकार किसानों के खेत: धनबाद के बलियापुर प्रखंड में पहाड़पुर गांव के करीब एक दर्जन से ज्यादा किसान बिजली विभाग की लापरवाही से अपनी फसल को मरते हुए देख रहे हैं. किसानों द्वारा विभागीय स्तर पर जानकारी दिए जाने के बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
कृषि विभाग की ओर से किसानों के लिए व्यवस्था किए गए ट्रांसफार्मर के जल जाने से किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. किसानों के अनुसार सूचना विभाग को देने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बनाया गया. नदी में पानी तो है लेकिन बिजली नहीं होने से सिंचाई नहीं हो रही है. वहीं डीजल इतना महंगा हो चुका है कि उससे फसल को पानी देना संभव नहीं है.