ETV Bharat / city

कॉलेज में इंटर की सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर ABVP का हंगामा, कॉलेज गेट में तालाबंदी कर दिया धरना - कतरास कॉलेज

धनबाद के कतरास कॉलेज में ABVP के छात्रों ने इंटर में सीट बढ़ाने को लेकर तालाबंदी की और धरना दिया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को दखल देना पड़ा.

Katras College dhanbad
Katras College dhanbad
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:21 PM IST

धनबाद: जिले के कतरास कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने इंटर में सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर कॉलेज गेट में तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए. विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि सीट बढ़ाने को लेकर कॉलेज के प्रचार्य को उन्होंने आवेदन दिया था. लेकिन प्रचार्य द्वारा सीट बढ़ोतरी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि इसलिए वे तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

विद्यार्थियों के तालाबंदी से कॉलेज के शिक्षक, शिक्षेकतर कर्मी कॉलेज में कैद होकर रह गए. सूचना पाकर कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुचे आंदोलन कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र अपनी मांग को लेकर पीछे हटने से मना कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने आंदोलन कर रहे छात्रों और प्रचार्य के साथ बातचीत की और बीच का रास्ता निकाला. जिसके बाद छात्र संगठन की मांग पर इंटर सीट बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार को पत्र भेजने पर सहमति बनी. जिसके बाद आंदोलन को छात्रों ने प्रदर्शन को स्थगित किया.

ये भी पढ़ें: झारखंड आंदोलन के जनक कहे जाने वाले विनोद बिहारी महतो के घर सब कुछ ठीक नहीं, अब लॉ कॉलेज में होगी तालाबंदी

वहीं, आंदोलन कर रहे छात्र नेता सहदेव रवानी ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार मैट्रिक में अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं फिर भी इंटर की सीट नहीं बढ़ाई गई. बल्कि पिछली बार की तुलना में सीट कम कर दी गई. उन्होंने इसे लेकर प्रचार्य को चिट्ठी भी लिखी थी. उनका कहना है कि इंटर में सीट नहीं बढ़ाई गई तो आंदोलन कॉलेज कैम्पस से जिला मुख्यालय तक किया जाएगा.

धनबाद: जिले के कतरास कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने इंटर में सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर कॉलेज गेट में तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए. विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि सीट बढ़ाने को लेकर कॉलेज के प्रचार्य को उन्होंने आवेदन दिया था. लेकिन प्रचार्य द्वारा सीट बढ़ोतरी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि इसलिए वे तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

विद्यार्थियों के तालाबंदी से कॉलेज के शिक्षक, शिक्षेकतर कर्मी कॉलेज में कैद होकर रह गए. सूचना पाकर कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुचे आंदोलन कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र अपनी मांग को लेकर पीछे हटने से मना कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने आंदोलन कर रहे छात्रों और प्रचार्य के साथ बातचीत की और बीच का रास्ता निकाला. जिसके बाद छात्र संगठन की मांग पर इंटर सीट बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार को पत्र भेजने पर सहमति बनी. जिसके बाद आंदोलन को छात्रों ने प्रदर्शन को स्थगित किया.

ये भी पढ़ें: झारखंड आंदोलन के जनक कहे जाने वाले विनोद बिहारी महतो के घर सब कुछ ठीक नहीं, अब लॉ कॉलेज में होगी तालाबंदी

वहीं, आंदोलन कर रहे छात्र नेता सहदेव रवानी ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार मैट्रिक में अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं फिर भी इंटर की सीट नहीं बढ़ाई गई. बल्कि पिछली बार की तुलना में सीट कम कर दी गई. उन्होंने इसे लेकर प्रचार्य को चिट्ठी भी लिखी थी. उनका कहना है कि इंटर में सीट नहीं बढ़ाई गई तो आंदोलन कॉलेज कैम्पस से जिला मुख्यालय तक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.