धनबादः बाघमारा के बरोरा चेकपोस्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार सुबह एक हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर चेकपोस्ट के पास के एक घर में जा घुसा, जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सुबह हाइवा वाहन चेकपोस्ट की तरफ आ रहा था, इस दौरान हाइवा वाहन को चला रहे चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और घर में जा घुसा.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान, जानें दिलचस्प समीकरण
हालांकि, जिस समय यह घटना हुई उस समय घर में कोई सदस्य नहीं था जिस कारण किसी को चोट नहीं आई. अगर घटना के समय घर में कोई सदस्य होता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. वाहन के टक्कर से केवल झोपड़ीनुमा घर को क्षति हुई है. घटना के बाद आस-पास के लोग घटना स्थल पहुंचे. हाइवा को खलासी चला रहा था. वाहन के धक्के से क्षतिग्रस्त होने पर घर के मालिक और हाइवा वाहन के मालिक भी मौके पर घटना की सूचना पाकर पहुंचे. हाइवा देवानंद साव नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. वाहन मालिक ने घर के क्षति का पूरा खर्च देने का आश्वासन घर के मालिक को दिया जिसके बाद वाहन को छोड़ दिया गया.