बाघमारा, धनबाद: पोलो ग्राउंड में उत्क्रमित बालक उच्च विद्यालय की ओर से दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस खेल महोत्सव का उद्घाटन बीडीओ रिकू कुमारी ने किया.
स्कूल की ओर से खेल महोत्सव
विद्यालय के छात्र छात्राओं में खेल के प्रति जोश देखा गया. स्कूल की प्रिंसिपल वीणा कुमारी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर स्कूल की ओर से खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. सुविधा को देखते हुए इस आयोजन को दो दिवसीय किया गया.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर तीन हत्याओं से दहला चतरा, दहशत में लोग
200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया
बता दें कि खेल महोत्सव में स्कूल के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. खेल में सफल छात्र-छात्राएं प्रखंड और फिर जिलास्तर पर अपना हुनर दिखाएंगे.