धनबादः गोमो के रहने वाले जिस युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वह युवक मुंबई से डंपर के जरिए डुमरी पहुंचा था. डंपर में करीब 30 से 40 लोग सवार थे. जिस डंपर में युवक सवार था. वह डंपर 11 मई को डुमरी थाना के समीप पहुंचा था.
जानकारी के अनुसार डंपर में सवार सभी लोग डुमरी में उतरे थे, गोमो के बिच्छकांटा का वह एकमात्र युवक उसमें सवार था. रात भर पैदल चलने के बाद वह सुबह तोपचांची के आसपास पहुंचा था. घरवालों से बाइक मंगवाकर पीएमसीएच जांच कराने के लिए गया था. स्क्रीनिंग के बाद पीएमसीएच में डॉक्टरों ने उसे रोक लिया. इसके बाद से ही वाह पीएमसीएच में भर्ती रहा. 13 मई को शाम में वह पीएमसीएच में भर्ती हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार सुबह पीएमसीएच में उसकी स्क्रीनिंग की गई थी. जिसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे. युवक के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक पाया गया था. उसे सर्दी और खांसी के भी लक्षण पाए गए थे. इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने स्वाब सैंपल लिया और उसे पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कुल संख्या हुई 29
आइसोलेशन वार्ड में 7 अन्य संदिग्ध भर्ती
बता दें कि सात अन्य कोरोना संदिग्धों के साथ कोरोना संक्रमित युवक पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. 15 मई को युवक की स्क्रीनिंग और स्वाब लिए जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे अस्पताल के जोरियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया गया था. यह वार्ड पीएमसीएच का आइसोलेशन वार्ड है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित युवक 2 लोगों के संपर्क में आया था. पहला उसका भाई जो उसे बाइक देने के लिए तोपचांची पहुंचा था. दूसरा जो सोमवार की दोपहर उससे मिलने पीएमसीएच पहुंचा था. दूसरा व्यक्ति उसका साला बताया जाता है.