धनबाद: बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी वाशरी में नियोजन और हैंड लोडिंग के मांग को लेकर झारखंड जर्नल मजदूर यूनियन ने वाशरी के ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया है. मौके पर उपस्थित यूनियन नेता मनोरंजन मल्लिक ने बताया कि 2018 में नियोजन और हैंड लोडिंग के मांग को लेकर लगभग वाशरी को 19 दिनों तक बंद रखा था.
ये भी पढ़ें- भू-रैयतों ने भौंरा एरिया में की आर्थिक नाकेबंदी, कहा- सीओ की रिपोर्ट के अनुसार देना होगा मुआवजा
इस दौरान लायकडी कार्यालय में वाशरी प्रबंधन, बीसीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन के संयुक्त बैठक के बाद निर्णय लिया गया था. वाशरी में तत्काल 10 लोगों को नियोजन दिया जाएगा. इसके साथ ही वाशरी से ट्रांसपोर्टिंग के लिए निकलने वाले कोयले को हाथ से लोडिंग किया जाएगा. जिससे कि स्थानीय सैकड़ों बेरोजगारों को रोजी रोजगार का अवसर मिल सके.
वाशरी की ट्रांसपोर्टिंग ठप
सालों बीत जाने के बावजूद प्रबंधन ने ना ही नियोजन दिया, ना ही हैंड लोडिंग करने का अवसर. जिससे यहां के सैकड़ों की संख्या में स्थानीय बेरोजगार भुखमरी की कगार पर है. मजबूरन प्रबंधन को नींद से जगाने के लिए लोगों ने वाशरी के ट्रांसपोर्टिंग को ठप किया है. अगर प्रबंधन आज सकारात्मक वार्ता के लिए तैयार नहीं होता है तो वाशरी के सभी काम को रोक दिया जाएगा.