धनबाद: जिले के भौरा ओपी क्षेत्र में रहने वाले तीन आरएमपी डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी गई है. तीनों डॉक्टरों एसके मलिक, धर्मेंद्र कुमार व शिबू शर्मा को एक केस गवाही नहीं देने के लिए धमकी दी जा रही है. धमकी से भयभीत तीनों डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाने में एफआईआर के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:- जमशेदपुर में नशे के अवैध व्यापार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर और गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गवाही देने पर जान से मारने की धमकी: अपनी शिकायत में डॉक्टर एसके मलिक ने बताया है कि रामनवमी के पहले सात नंबर निवासी गफ्फार अंसारी एवं उनके लोगों ने जीतेंद्र पासवान के घर में घुसकर मारपीट लूटपाट व जान मारने की धमकी दी थी. मामले में हम तीनों गवाह हैं. गफ्फार अंसारी ने मेरे लक्ष्मी क्लिनिक में पहुंचकर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने मेरे खिलाफ गवाही दी तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा. वहीं धर्मेंद्र कुमार एवं शिबू शर्मा ने कहा कि टेलीफोन पर गफ्फार अंसारी ने कहा कि कि जितेंद्र मामले में अगर मेरे खिलाफ किसी भी तरह की क गवाही दी तो मैं तुम तीनों के साथ तुम्हारे परिवार को भी जान से मार दूंगा. इस घटना के बाद तीनों के परिवारों में दहशत का माहौल.
आपराधिक छवि का है गफ्फार: तीनों डॉक्टरों के मुताबिक गफ्फार आपराधिक छवि का व्यक्ति है. धमकी के बाद तीनों के परिवार वाले डरे हुए हैं. ऐसे में डॉक्टरों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि गफ्फार पर मारपीट छिनतई और हरिजन एक्ट का मामला दर्ज है जिसमें तीनों को गवाही देनी है. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी हिमांशु कुमार ने कहा कि पूरे मामले में आगे की कार्रवाी की जा रही है.