धनबाद: जिले में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह के गिरोह का फोन कर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का सिलसिला लगातार जारी है. व्यवसायियों के बाद इस गिरोह के निशाने पर जिले के कुछ नेता के नाम भी आ गए हैं. ताजा मामले में इस गिरोह से जुड़े अपराधियों ने बाघमारा के पूर्व विधायक और बिहार सरकार में मंत्री रहे ओपी लाल के बेटे और मजदूर नेता अशोक लाल को जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि फोन पर धमकी देने वालों ने अपना कोई परिचय नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- अमन गैंग से दहशत में झारखंड के कारोबारी, जेल से ही जारी है आतंक का खेल
फोन पर जान से मारने की धमकी
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव अशोक लाल के मुताबिक गुरुवार को वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. उसी समय उनके फोन पर किसी अनाम शख्स ने कॉल कर राजनीति से दूर रहने के लिए धमकी दी. फोन करने वाले शख्स ने कहा अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. फोन पर धमकी मिलने के बाद अशोक लाल ने कतरास थाने में एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
जेल में बंद है कुख्यात गैंगस्टर अमन साव
जेल में बंद अमन साव झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन कर उभरा है. रांची, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, धनबाद के कोयला कारोबारियों, ट्रांसपोर्टर, आउटसोर्सिंग कंपनियों से जुड़े व्यवसायियों को अमन साव गैंग ने रंगदारी के लिए धमकी दी है. लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में हमले को लेकर भी अमन का गिरोह एनआईए की रडार पर है. अमन साव और उसके गुर्गों के खिलाफ एनआईए चार्जशीट भी दायर कर चुकी है. लेकिन इन सब के बावजूद अमन गिरोह के दहशत में कोई कमी नहीं आई है. अमन साव वर्तमान में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है.