धनबाद: केंदुआ पावर सब स्टेशन में पीटी 33 केबी ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. घटना के बाद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. आग के कारण लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
आग लगने के कारण केंदुआ, करकेंद, बैंक मोड़, वासेपुर, नया बाजार, धोवाटांड और भूली क्षेत्र के बिजली आपूर्ति बाधित होने की बात कही जा रही है. हालांकि विद्युत बहाल करने को लेकर यद्धस्तर पर कार्य जारी है.
बिजली कर्मी भोला गुप्ता ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई. बालू और पानी के जरिए आग पर काबू पा लिया गया. आग के कारण एक से डेढ़ लाख की क्षति हुई है.