धनबाद: कोयलांचल में पिछले तीन-चार दिनों से भीषण गर्मी के बाद बुधवार की देर शाम हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं आंधी-पानी ने जमकर तबाही भी मचाई है. जिससे कई इलाकों में अबतक बिजली गुल है.
गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों से धनबाद का तापमान लगभग 44 डिग्री तक पहुंचा हुआ था. धनबाद प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर बन चुका था. बुधवार देर शाम तेज आंधी आयी और जमकर बारिश हुई. जिससे गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली है. लेकिन आंधी की वजह से कई जगह बिजली के पोल गिर गए, लोगों के घर की छत उड़ गये. जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. अभी भी धनबाद के कई इलाकों में बिजली बहाल नहीं हुई है.
जिले के ग्रामीण इलाकों में कई जगह बिजली के तार पर पेड़ गिर गए हैं. जिसके कारण बिजली के पोल टूट गए. ग्रामीण इलाकों में देर शाम तक ही बिजली बहाल होने की संभावना है.