आज सुबह 5: 17 बजे मानपुर- कोडरमा रेल खंड के बीच किलोमीटर 414/ 44 पर बसकटवा ब्लॉकहाल्ट-नाथगंज स्टेशनों के मध्य (घाट सेक्शन) पिछले 7 दिनों से हो रहे अनवरत वर्षा से चट्टान खिसकने के कारण चट्टान-अवशेष गिरकर रेल लाइन के नजदीक आ गया. जिससे डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया. इस स्थान पर पहले से 45 KM की गति सीमा निर्धारित की गई है.
Train Accident Jharkhand: बाल-बाल बची नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, पटरी पर हुआ भू-स्खलन - ट्रेन बादसा
18:16 June 19
धनबादः नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) शनिवार सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल, भारी बारिश के बाद बसकटवा और नाथगंज के बीच पोल 414/44 के पास रेल पटरी पर भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर गिर पड़ा. इस दौरान वहां से गुजर रही 02242 डाउन नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस(Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन इस मिट्टी से टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया.
09:12 June 19
सूचना मिलते ही सामान्य परिचालन हेतु त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई. थोड़ी ही देर में चट्टान-अवशेषों को हटाकर प्रभावित रेल लाइन को दुरुस्त कर परिचालन के योग्य कर दिया गया. इस घटना के कारण गाड़ी संख्या 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन प्रभावित हुआ. दूसरे इंजन की मदद से राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस को अपने गंतव्य के लिए 08.05 बजे रवाना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: जब ट्रेन की छत पर चढ़ गया युवक, हाइटेंशन तार की चपेट में आने के बाद कैसे बची जान, देखें VIDEO
नई दिल्ली हावड़ा मेल लाइन(New Delhi Howrah Mail Line) के कोडरमा-गया रेलखंड(Koderma-Gaya railway line) पर अहले सुबह भूस्खलन हुआ, इससे रेलवे ट्रैक पर मिट्टी और पत्थर गिर गया. इसी दौरान नई दिल्ली से रांची आ रही 02242 राजधानी एक्सप्रेस(Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा.
कई ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
भूस्खलन की वजह से नई दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. राजधानी के अलावा, 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस(New Delhi-Sealdah Rajdhani Express), 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस(Ghazipur City-Kolkata Express) का परिचालन भी बाधित हुआ.
ये भी पढ़ें: कोडरमा के जवाहर घाटी में रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान, मालगाड़ी का इंजन चपेट में आकर हुआ क्षतिग्रस्त, ट्रैफिक बाधित
अक्सर होती हैं घटनाएं
घाट सेक्शन जंगल और पहाड़ों से घिरा पड़ा है और घाट सेक्शन में 3 सुरंग(tunnel) से होकर ट्रेन गुजरती हैं. बरसात के मौसम में इस सेक्शन में भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं होती रहती हैं.
रेलवे ट्रैक को क्लियर करने का काम युद्धस्तर पर जारी
फिलहाल रेलवे ट्रैक को क्लियर करने का काम युद्धस्तर पर जारी है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एहतिहात के तौर पर इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर खड़ा रखा गया है.
16 जून को भी हुआ था हादसा
इससे पहले भी 16 जून को एक मालगाड़ी जवाहर घाटी से गुजर रही थी, तभी घाटी में रेलवे ट्रैक पर चट्टान का एक बड़ा हिस्सा आ गिरा. हालांकि, ट्रेन चालक ने चट्टान गिरते देख लिया था. चालक ने सूझबूझ से काम लिया और ट्रेन को सही समय पर रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में चट्टान पटरी पर गिरकर ट्रेन के इंजन से जा टकराया, जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था. रेलवे को ट्रैक पर गिरे चट्टान को हटवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कोडरमा-बरकाकाना रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन काफी समय तक बाधित रहा था.
18:16 June 19
धनबादः नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) शनिवार सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल, भारी बारिश के बाद बसकटवा और नाथगंज के बीच पोल 414/44 के पास रेल पटरी पर भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर गिर पड़ा. इस दौरान वहां से गुजर रही 02242 डाउन नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस(Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन इस मिट्टी से टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया.
आज सुबह 5: 17 बजे मानपुर- कोडरमा रेल खंड के बीच किलोमीटर 414/ 44 पर बसकटवा ब्लॉकहाल्ट-नाथगंज स्टेशनों के मध्य (घाट सेक्शन) पिछले 7 दिनों से हो रहे अनवरत वर्षा से चट्टान खिसकने के कारण चट्टान-अवशेष गिरकर रेल लाइन के नजदीक आ गया. जिससे डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया. इस स्थान पर पहले से 45 KM की गति सीमा निर्धारित की गई है.
09:12 June 19
सूचना मिलते ही सामान्य परिचालन हेतु त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई. थोड़ी ही देर में चट्टान-अवशेषों को हटाकर प्रभावित रेल लाइन को दुरुस्त कर परिचालन के योग्य कर दिया गया. इस घटना के कारण गाड़ी संख्या 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन प्रभावित हुआ. दूसरे इंजन की मदद से राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस को अपने गंतव्य के लिए 08.05 बजे रवाना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: जब ट्रेन की छत पर चढ़ गया युवक, हाइटेंशन तार की चपेट में आने के बाद कैसे बची जान, देखें VIDEO
नई दिल्ली हावड़ा मेल लाइन(New Delhi Howrah Mail Line) के कोडरमा-गया रेलखंड(Koderma-Gaya railway line) पर अहले सुबह भूस्खलन हुआ, इससे रेलवे ट्रैक पर मिट्टी और पत्थर गिर गया. इसी दौरान नई दिल्ली से रांची आ रही 02242 राजधानी एक्सप्रेस(Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा.
कई ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
भूस्खलन की वजह से नई दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. राजधानी के अलावा, 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस(New Delhi-Sealdah Rajdhani Express), 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस(Ghazipur City-Kolkata Express) का परिचालन भी बाधित हुआ.
ये भी पढ़ें: कोडरमा के जवाहर घाटी में रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान, मालगाड़ी का इंजन चपेट में आकर हुआ क्षतिग्रस्त, ट्रैफिक बाधित
अक्सर होती हैं घटनाएं
घाट सेक्शन जंगल और पहाड़ों से घिरा पड़ा है और घाट सेक्शन में 3 सुरंग(tunnel) से होकर ट्रेन गुजरती हैं. बरसात के मौसम में इस सेक्शन में भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं होती रहती हैं.
रेलवे ट्रैक को क्लियर करने का काम युद्धस्तर पर जारी
फिलहाल रेलवे ट्रैक को क्लियर करने का काम युद्धस्तर पर जारी है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एहतिहात के तौर पर इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर खड़ा रखा गया है.
16 जून को भी हुआ था हादसा
इससे पहले भी 16 जून को एक मालगाड़ी जवाहर घाटी से गुजर रही थी, तभी घाटी में रेलवे ट्रैक पर चट्टान का एक बड़ा हिस्सा आ गिरा. हालांकि, ट्रेन चालक ने चट्टान गिरते देख लिया था. चालक ने सूझबूझ से काम लिया और ट्रेन को सही समय पर रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में चट्टान पटरी पर गिरकर ट्रेन के इंजन से जा टकराया, जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था. रेलवे को ट्रैक पर गिरे चट्टान को हटवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कोडरमा-बरकाकाना रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन काफी समय तक बाधित रहा था.