धनबाद: एसएसपी किशोर कौशल ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. मतदान करने के बाद दोनों ने लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही सांसद पीएन सिंह ने भी मतदान कर लोगों से वोट की अपील की.
एसएसपी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे
एसएसपी किशोर कौशल अपनी पत्नी आस्था रमन के साथ कला भवन स्थित बूथ संख्या-150 पहुंचे. यहां दोनों ने मतदान किया. मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी ने कहा कि मतदान के दिन लोग अमूमन छुट्टी का दिन मान लेते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. सभी लोगों को मतदान करना बेहद जरूरी है. वहीं उनकी पत्नी ने भी वोट करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- ढुल्लू महतो ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, कहा- विरोधियों की जमानत होगी जब्त
सांसद ने की वोटिंग
इधर, सांसद पीएन सिंह ने मतदान कर लोगों से वोट करने की अपील की. धनसार स्थित लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय में उन्होंने मतदान किया.वहीं लोकतंत्र के इस महापर्व पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार और उनकी पत्नी कुमारी यामिनी ने मध्य विद्यालय झारूडीह नया भवन के बूथ संख्या-160 में अपना मतदान किया. मतदान के बाद डीसी ने कहा कि जिन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है वे बचे समय में अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कर लें.