ETV Bharat / city

बेंगलुरू से स्पेशल ट्रेन पहुंची धनबाद, 1303 प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर दिखी मुस्कान - बेंगलुरू से धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन

लॉकडाउन के बाद जहां-तहां फंसे प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को बेंगलुरू से 1303 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची. जहां उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत ट्रेन से उतारा गया उसके बाद उन्हें खाना और पानी देकर संबंधित जिलों के बसों में बैठाकर रवाना किया गया.

worker, श्रमिक
बाहर निकलते श्रमिक
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:51 AM IST

धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण घोषित लॉकडाउन के बाद जहां-तहां फंसे प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाने का सिलसिला लगातार जारी है और इसी कड़ी में सोमवार को बेंगलुरू से 1303 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची.

फूल देकर किया गया स्वागत

धनबाद के 81 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1303 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बेंगलुरू से विशेष ट्रेन संख्या 06271 सोमवार की सुबह 6 बजे धनबाद पहुंची. 24 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में धनबाद, पलामू, गिरिडीह, लोहरदगा, गढ़वा सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1303 प्रवासी श्रमिक और ओडिशा के सुंदरगढ़ का एक प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचा.इस ट्रेन से कुछ वैसे भी श्रमिक धनबाद पहुंचे जिन्होंने कर्नाटक से साइकिल चलाकर झारखंड लौटाने की ठानी थी.इन श्रमिकों को जब जानकारी मिली कि बंगलुरू से विशेष ट्रेन झारखंड जाने वाली है तो उन्होंने अपना विचार बदल दिया और साइकिल के बजाय ट्रेन से झारखंड लौटने का निर्णय किया.
उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे वाली एक साथ 2-2 बोगियों से शारीरिक दूरी बनाकर प्लेटफार्म पर उतारा गया.स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई.सेनेटाइजर से हैंडवॉश कराया गया इसके बाद सभी को मास्क और फूल देकर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें फूड पैकेट और पानी की बोचल देकर संबंधित जिलों के बसों में बैठाया गया.

यहां के प्रवासी श्रमिक पहुंचे धनबाद

धनबाद के 81, बोकारो के 44, चतरा 54, देवघर के 43, दुमका के 31, पूर्वी सिंहभूम के 46, गढ़वा के 117, गिरिडीह के 275, गोड्डा के 44, हजारीबाग के 49, जामताड़ा के 17, सरायकेला के 35, कोडरमा के 34, लातेहार के 42, लोहरदगा के 15, पाकुड़ के 28, पलामू के 178, रामगढ़ के 17, रांची के 63, साहिबगंज के 3, सिमडेगा के 2, पश्चिम सिंहभूम के 76, गुमला के 8 और खूंटी और ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के एक-एक प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचे. सभी लोगों को क्व़रेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुमलाः उपायुक्त ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

श्रमिकों के चेहरे खुशी से खिले

बता दें कि प्रवासी श्रमिकों को संबंधित जिले में भेजने के लिए 62 वाहनों का प्रबंध किया गया है. झारखंड के विभिन्न जिलों और ओडिशा के सुंदरगढ़ के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव के द्वारा 62 वाहनों का प्रबंध किया गया है. इसमें 45 बड़ी बस, 8 छोटी बस तथा 9 छोटे वाहन का प्रबंध किया गया है. धनबाद पहुंचने पर इन प्रवासी श्रमिकों के चेहरे खिल उठे.इस कार्य के लिए उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और धनबाद जिला प्रशासन को धन्यवाद कहा है.

धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण घोषित लॉकडाउन के बाद जहां-तहां फंसे प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाने का सिलसिला लगातार जारी है और इसी कड़ी में सोमवार को बेंगलुरू से 1303 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची.

फूल देकर किया गया स्वागत

धनबाद के 81 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1303 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बेंगलुरू से विशेष ट्रेन संख्या 06271 सोमवार की सुबह 6 बजे धनबाद पहुंची. 24 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में धनबाद, पलामू, गिरिडीह, लोहरदगा, गढ़वा सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1303 प्रवासी श्रमिक और ओडिशा के सुंदरगढ़ का एक प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचा.इस ट्रेन से कुछ वैसे भी श्रमिक धनबाद पहुंचे जिन्होंने कर्नाटक से साइकिल चलाकर झारखंड लौटाने की ठानी थी.इन श्रमिकों को जब जानकारी मिली कि बंगलुरू से विशेष ट्रेन झारखंड जाने वाली है तो उन्होंने अपना विचार बदल दिया और साइकिल के बजाय ट्रेन से झारखंड लौटने का निर्णय किया.
उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे वाली एक साथ 2-2 बोगियों से शारीरिक दूरी बनाकर प्लेटफार्म पर उतारा गया.स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई.सेनेटाइजर से हैंडवॉश कराया गया इसके बाद सभी को मास्क और फूल देकर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें फूड पैकेट और पानी की बोचल देकर संबंधित जिलों के बसों में बैठाया गया.

यहां के प्रवासी श्रमिक पहुंचे धनबाद

धनबाद के 81, बोकारो के 44, चतरा 54, देवघर के 43, दुमका के 31, पूर्वी सिंहभूम के 46, गढ़वा के 117, गिरिडीह के 275, गोड्डा के 44, हजारीबाग के 49, जामताड़ा के 17, सरायकेला के 35, कोडरमा के 34, लातेहार के 42, लोहरदगा के 15, पाकुड़ के 28, पलामू के 178, रामगढ़ के 17, रांची के 63, साहिबगंज के 3, सिमडेगा के 2, पश्चिम सिंहभूम के 76, गुमला के 8 और खूंटी और ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के एक-एक प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचे. सभी लोगों को क्व़रेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुमलाः उपायुक्त ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

श्रमिकों के चेहरे खुशी से खिले

बता दें कि प्रवासी श्रमिकों को संबंधित जिले में भेजने के लिए 62 वाहनों का प्रबंध किया गया है. झारखंड के विभिन्न जिलों और ओडिशा के सुंदरगढ़ के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव के द्वारा 62 वाहनों का प्रबंध किया गया है. इसमें 45 बड़ी बस, 8 छोटी बस तथा 9 छोटे वाहन का प्रबंध किया गया है. धनबाद पहुंचने पर इन प्रवासी श्रमिकों के चेहरे खिल उठे.इस कार्य के लिए उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और धनबाद जिला प्रशासन को धन्यवाद कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.