ETV Bharat / city

धनबाद: तंबाकू और धूम्रपान मुक्त घोषित करने की दिशा में अनोखी पहल, अगले एक सप्ताह तक चलेगा विशेष अभियान - तंबाकू मुक्त धनबाद

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने धनबाद जिले को तंबाकू और धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने के लिए अगले एक सप्ताह तक कठोर अभियान चलाकर छापामारी करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पंचायत से लेकर जिला स्तर के सभी सरकारी भवनों में अगले 10 दिन के अंदर धूम्रपान और तंबाकू निषेध का बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है.

Special campaign to tobacco free in Dhanbad
उपायुक्त उमा शंकर सिंह
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:26 AM IST

धनबाद: जिले को तंबाकू और धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने के लिए अगले एक सप्ताह तक जिले में विशेष तौर पर अभियान चलेगा. पंचायत से लेकर जिला स्तर के सभी सरकारी भवनों पर धूम्रपान और तंबाकू निषेध का बोर्ड लगाने का निर्देश धनबाद उपायुक्त के द्वारा दिया गया है.

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने धनबाद जिले को तंबाकू और धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने के लिए अगले एक सप्ताह तक कठोर अभियान चलाकर छापामारी करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पंचायत से लेकर जिला स्तर के सभी सरकारी भवनों में अगले 10 दिन के अंदर धूम्रपान और तंबाकू निषेध का बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने यह निर्देश राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में दिया.

उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू और धूम्रपान करने की आदत को बदलना चुनौती है, लेकिन प्रयास करने से इससे छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए उपायुक्त ने अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार को नोडल पदाधिकारी नामित किया है. उनके नेतृत्व में अनुमंडल दंडाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और सभी कार्यपालक दंडाधिकारी की अलग-अलग टीम बनाई जाएगी. टीम द्वारा जिले के समाहरणालय के एक किमी के दायरे में, विभिन्न बाजार, गली, मार्केट कॉम्पलेक्स, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, ऑटो रिक्शा स्टैंड, स्कूल एवं कॉलेज के आसपास व सार्वजनिक स्थानों पर कठोर अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर छापामारी की जाएगी और इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल, बिहार की शिवानी संग सात फेरे

इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके कार्यालय और कार्यालय के आसपास तंबाकू और धूम्रपान का सेवन नहीं हो. उपायुक्त ने कहा कि कोटपा 2003 का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय में यह छापामारी ज्यादा प्रासंगिक सिद्ध होगी. तंबाकू चबाकर लोग यत्र-तत्र थूकते हैं, जिससे कोरोना के फैलने की संभावना अधिक रहती है.

धनबाद: जिले को तंबाकू और धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने के लिए अगले एक सप्ताह तक जिले में विशेष तौर पर अभियान चलेगा. पंचायत से लेकर जिला स्तर के सभी सरकारी भवनों पर धूम्रपान और तंबाकू निषेध का बोर्ड लगाने का निर्देश धनबाद उपायुक्त के द्वारा दिया गया है.

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने धनबाद जिले को तंबाकू और धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने के लिए अगले एक सप्ताह तक कठोर अभियान चलाकर छापामारी करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पंचायत से लेकर जिला स्तर के सभी सरकारी भवनों में अगले 10 दिन के अंदर धूम्रपान और तंबाकू निषेध का बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने यह निर्देश राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में दिया.

उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू और धूम्रपान करने की आदत को बदलना चुनौती है, लेकिन प्रयास करने से इससे छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए उपायुक्त ने अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार को नोडल पदाधिकारी नामित किया है. उनके नेतृत्व में अनुमंडल दंडाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और सभी कार्यपालक दंडाधिकारी की अलग-अलग टीम बनाई जाएगी. टीम द्वारा जिले के समाहरणालय के एक किमी के दायरे में, विभिन्न बाजार, गली, मार्केट कॉम्पलेक्स, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, ऑटो रिक्शा स्टैंड, स्कूल एवं कॉलेज के आसपास व सार्वजनिक स्थानों पर कठोर अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर छापामारी की जाएगी और इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल, बिहार की शिवानी संग सात फेरे

इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके कार्यालय और कार्यालय के आसपास तंबाकू और धूम्रपान का सेवन नहीं हो. उपायुक्त ने कहा कि कोटपा 2003 का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय में यह छापामारी ज्यादा प्रासंगिक सिद्ध होगी. तंबाकू चबाकर लोग यत्र-तत्र थूकते हैं, जिससे कोरोना के फैलने की संभावना अधिक रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.