बाघमारा, धनबाद: सहयोग करने की इच्छा अगर मन में हो तो किसी को बिना बताये भी बहुत कुछ किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ कर रहे हैं बाघमारा के रहनेवाले तबरेज अंसारी. तबरेज अपने दो तीन साथियों के साथ प्रत्येक दिन अपने वाहन में सूखा राशन के पैकेट तैयार कर लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.
बाघमारा के अलग-अलग मुहल्लों में जाकर सूखा अनाज पहुंचाने का काम काम कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को पिनलगड़िया बस्ती में जरूरतमंदों के बीच कोरोना वायरस जैसे प्रकोप महामारी से बचने के लिए सूखा राशन वितरण किया गया. सभी को जागरूक भी किया गया, अगर बहुत जरूरी है अगर बाहर निकलते हैं तो वह मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
ये भी पढ़ें- बोकारोः गांव में अनजान महिला के घूम-घूमकर थूकने की उड़ी अफवाह, दहशत में ग्रामीण
इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार के आदेशों का पालन करने की अपील की. ताकि इस कोरोना वायरस जैसे प्रकोप महामारी से लड़ने में हम लोग सफल हो और मजबूती के साथ लड़ सकें. वहीं, समाजसेवी तबरेज अंसारी ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिये जारी लॉकडाउन में बहुत से लोग जो प्रतिदिन कमाने खानेवाले है. उनलोगों के पास पहुंच अनाज पहुंचाने का काम कर रहे है. उनके कुछ साथ राहुल भुइंया, शाहनवाज अंसारी मौजूद थे.