धनबाद: साइबर अपराधियों ने एसएनएमएमसीएच अधीक्षक अरुण कुमार चौधरी की फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा था. यही नहीं उनसे पैसे की मांग भी की जा रही थी. फ्रेंड को जब यह मैसेज मिला तो उन्होंने अधीक्षक से संपर्क किया. जिसके बाद अधीक्षक को इस बात की जानकारी लगी. अधीक्षक ने मामले की शिकायत साइबर थाना से की गई है.
ये भी पढ़े- राष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट के लिए रेलवे ने 32 संभावित खिलाड़ियों का किया चयन, सुमराय टेटे कोच नियुक्त
अधीक्षक अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि उनके मित्रों ने फोन करना शुरू किया. मित्रों ने बताया कि क्या आपने मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा है. जिसका जवाब मैने नहीं में दिया. जिसके बाद फेसबुक चेक करने के बाद मालूम हुआ कि किसी ने उनकी फोटो लगाकर एक फेक फेसबुक अकाउंट बना रखा है. इसके साथ ही फेसबुक फ्रेंड को रिक्वेस्ट भेजा गया. उन मित्रों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिए. बाद में पता चला कि उन मित्रों से पैसे की मांग की जा रही है. अधीक्षक ने मामले की शिकायत साइबर थाना में की. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.