धनबाद: कचरा लोड एक पिकअप वैन में नीचे दबाकर 12 सौ किलो तांबा प. बंगाल ले जाया जा रहा था. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान तीसरा थाना की पुलिस ने तांबा लोड वाहन को जब्त किया. इसके साथ ही पुलिस ने ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में धधकती आग और गैस का 'तांडव', मजदूरों को विस्थापन के नाम पर सिर्फ 35 हजार रुपये
गिरफ्तार किए गए वाहन के ड्राइवर कालू यादव के मुताबिक बनियाहिर के धर्मेंद्र साव के कचरा गोदाम से प. बंगाल के लिए वाहन रवाना हुआ था. तीसरा थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि कचरे की आड़ में तांबा-पीतल की तस्करी की जा रही थी. पिकअप वैन में ऊपर कचरा लोड था, उसके बाद तिरपाल के नीचे तांबा लोड कर ले जाया जा रहा था. करीब 12 सौ किलो तांबा के साथ वाहन को जब्त किया गया है. गिरफ्तार चालक आरोपी कालू यादव को जेल भेजा जा रहा है.