ETV Bharat / city

अब भी चल रहा जेल में बंद शूटर अमन सिंह का सिक्का, बमबाजी और रंगदारी मांगने वाले 3 गुर्गे गिरफ्तार - crime news

शूटर अमन सिंह जेल (Shooter Aman Singh) में कैद है, पर उसका खौफ शहर की फिजाओं में घुला है. शूटर अमन सिंह के नाम पर डर का कारोबार बदस्तूर जारी है. ऐसे ही उसके नाम से बमदाजी करने और रंगदारी (Bombing and Extortion) मांगने वाले तीन गुर्गों को शिकंजे में लिया है.

shooter-aman-singh-3-gang-member-arrested-in-dhanbad
तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 8:43 PM IST

धनबादः जेल में शूटर अमन सिंह (Shooter Aman Singh) बंद है, पर उसके नाम पर व्यवसायी से रंगदारी (Extortion) मांगी जा रही है. साथ ही उसके आवास बमबाजी (Bombing) की गई. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों शूटर अमन सिंह के गुर्गे हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- शूटर अमन सिंह के नाम पर 50 लाख रंगदारी की मांग, कोयला व्यापारी को फोन पर कहा-पैसा दो या परिणाम भुगतो

गिरफ्तार तीन अपराधियों में से दो ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था. जबकि गिरफ्तार एक अन्य अपराधी ने इन दोनों अपराधियों को बम की सप्लाई की थी. धनबाद के व्यवसायी के आवास पर बमबाजी करने के दो दिन बाद बोकारो जिला (Bokaro District) के दामोदा कोलियरी में फायरिंग (Firing) की थी. इस अपराधी ने रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम था.

जानकारी देते एसएसपी
कोयलांचल पुलिस के लिए सबसे अधिक चुनौती देने वाला शूटर अमन सिंह गिरोह के तीन गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. हाल के दिनों में धनबाद के कोयला व्यवसायी और जमीन करोबारी से शूटर अमन सिंह ने रंगदारी की मांग की थी. कतरास थाना के भगत मुहल्ला निवासी संजय लोयलका के घर बमबाजी कर दहशत फैलाया गया था, रंगदारी को लेकर पर्चा भी छोड़ा था.

एसएसपी संजीव कुमार (SSP Sanjeev Singh) ने प्रेसवार्ता में बताया कि कतरास थाना क्षेत्र के कोयला व्यवसायी के घर बमबाजी और बोकारो जिला के दामोदा कोलियरी में फायरिंग की घटना को अंजाम बाइक सवार अपराधी ने दिया गया था, रंगदारी को लेकर पर्चा भी छोड़ा गया था. इन मामलों में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही बाइक, पर्चा जब्त किया गया है. शूटर अमन सिंह छोटू सिंह जिस किसी का भी नाम आ रहा है, सभी पुलिस की रडार में है, अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष जो भी है, सभी के विरुद्ध कार्रवाई होगी, जांच चल रही है. धनबाद और बोकारो जिला की पुलिस उद्भेदन करने में लगी रही. दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर घटना का उद्भेदन किया है.

इसे भी पढ़ें- CCTV में कैद हुई बमबाजी की घटना, शूटर अमन सिंह के गुर्गों की कारस्तानी, देखें वीडियो

मामले में पुलिस मामले का खुलासे को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. इस घटना के दो दिन बाद ही बोकारो जिला के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत दामोदा कोलियरी में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, साथ ही कोलियरी में रंगदारी का पर्चा छोड़ा था. पुलिस को अमन सिंह गिरोह की ओर से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत व्यवसायी ने दी थी, साथ ही अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

कतरास थाना क्षेत्र कोयला व्यवसायी के घर बमबाजी और बोकारो जिला के बीसीसीएल दामोदा कोलियरी (BCCL Damoda Colliery) में फायरिंग घटना का का खुलासा धनबाद एसएसपी ने किया है. वारदात में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल बाइक, पर्चा भी बरामद कर जब्त किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद और पुलिस अधीक्षक बोकारो के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाघमारा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो तेनुघाट, बोकारो के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की ओर से लगातार छापामारी कर वारदात में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया.

धनबादः जेल में शूटर अमन सिंह (Shooter Aman Singh) बंद है, पर उसके नाम पर व्यवसायी से रंगदारी (Extortion) मांगी जा रही है. साथ ही उसके आवास बमबाजी (Bombing) की गई. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों शूटर अमन सिंह के गुर्गे हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- शूटर अमन सिंह के नाम पर 50 लाख रंगदारी की मांग, कोयला व्यापारी को फोन पर कहा-पैसा दो या परिणाम भुगतो

गिरफ्तार तीन अपराधियों में से दो ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था. जबकि गिरफ्तार एक अन्य अपराधी ने इन दोनों अपराधियों को बम की सप्लाई की थी. धनबाद के व्यवसायी के आवास पर बमबाजी करने के दो दिन बाद बोकारो जिला (Bokaro District) के दामोदा कोलियरी में फायरिंग (Firing) की थी. इस अपराधी ने रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम था.

जानकारी देते एसएसपी
कोयलांचल पुलिस के लिए सबसे अधिक चुनौती देने वाला शूटर अमन सिंह गिरोह के तीन गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. हाल के दिनों में धनबाद के कोयला व्यवसायी और जमीन करोबारी से शूटर अमन सिंह ने रंगदारी की मांग की थी. कतरास थाना के भगत मुहल्ला निवासी संजय लोयलका के घर बमबाजी कर दहशत फैलाया गया था, रंगदारी को लेकर पर्चा भी छोड़ा था.

एसएसपी संजीव कुमार (SSP Sanjeev Singh) ने प्रेसवार्ता में बताया कि कतरास थाना क्षेत्र के कोयला व्यवसायी के घर बमबाजी और बोकारो जिला के दामोदा कोलियरी में फायरिंग की घटना को अंजाम बाइक सवार अपराधी ने दिया गया था, रंगदारी को लेकर पर्चा भी छोड़ा गया था. इन मामलों में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही बाइक, पर्चा जब्त किया गया है. शूटर अमन सिंह छोटू सिंह जिस किसी का भी नाम आ रहा है, सभी पुलिस की रडार में है, अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष जो भी है, सभी के विरुद्ध कार्रवाई होगी, जांच चल रही है. धनबाद और बोकारो जिला की पुलिस उद्भेदन करने में लगी रही. दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर घटना का उद्भेदन किया है.

इसे भी पढ़ें- CCTV में कैद हुई बमबाजी की घटना, शूटर अमन सिंह के गुर्गों की कारस्तानी, देखें वीडियो

मामले में पुलिस मामले का खुलासे को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. इस घटना के दो दिन बाद ही बोकारो जिला के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत दामोदा कोलियरी में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, साथ ही कोलियरी में रंगदारी का पर्चा छोड़ा था. पुलिस को अमन सिंह गिरोह की ओर से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत व्यवसायी ने दी थी, साथ ही अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

कतरास थाना क्षेत्र कोयला व्यवसायी के घर बमबाजी और बोकारो जिला के बीसीसीएल दामोदा कोलियरी (BCCL Damoda Colliery) में फायरिंग घटना का का खुलासा धनबाद एसएसपी ने किया है. वारदात में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल बाइक, पर्चा भी बरामद कर जब्त किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद और पुलिस अधीक्षक बोकारो के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाघमारा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो तेनुघाट, बोकारो के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की ओर से लगातार छापामारी कर वारदात में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.