धनबाद: भूली एमपीआई ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने वोट मांगा. उन्होंने कहा कि कीर्ति आजाद को वोट करें, ये मेरा छोटा भाई है. शत्रुघ्न ने कहा कि मैं सच्चाई और सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करता हूं, हम सब मिलकर मजदूरों की आवाज को उठाएंगे.
'अब उनकी छुट्टी हो जाएगी'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि परिवर्तन की घड़ी में नामुमकिन को मुमकिन आप लोग ही कर सकते हैं. ममता दीदी ठीक कहती हैं कि प्रधानमंत्री 26 मई को रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं कभी छुट्टी नहीं लेता, लेकिन अब उनकी छुट्टी हो जाएगी.
'वादों को पूरा नहीं कर पाए'
वहीं, चुटकी लेते हुए अमित शाह पर कहा कि पीएम के साथ-साथ मोटा सेठ की भी छुट्टी हो जाएगी. पीएम पर निशाना साधते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये पीएम नहीं, प्रचार मंत्री है. साथ ही पशुपति नाथ सिंह पर हमला करते हुए कीर्ति आजाद झा ने कहा कि आपके सांसद जिन्होंने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें- MCI की टीम पहुंची हजारीबाग, इसी वर्ष मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कवायद तेज
'चुनाव चिन्ह एक है और एक नंबर को ही जिताएं'
कीर्ति ने भूलीवासियों से कहा कि वे भूली को उजड़ने नहीं देंगे, अगर भूली में कभी बुलडोजर चलेगा तो सबसे पहले कीर्ति उसके सामने खड़ा होगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जनता की आवाज बनेंगे और पार्लियामेंट में आपकी आवाज को उठाएंगे. वही उन्होंने बीजेपी की सरकार के वादों पर एक गाना गाया 'वादा तेरा वादा, वादे पे सीधे साधे हिंदुस्तानी मारे गए' कीर्ति ने कहा कि मेरा चुनाव चिन्ह एक है और एक नंबर को ही जिताएं, दो नंबरी को नहीं.